रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर बरती जा रही सीक्रेसी का आलम ये है कि रोज़ रोज़ शादी की तारीख और वेन्यू दोनों बदल रहे हैं. इनसे जुड़ी अलग-अलग खबरें रोज पढ़ने और सुनने को मिल रही हैं. अब ये कयासों का दौर तो चलता ही रहेगा क्योंकि कपूर परिवार ने शादी को लेकर अब तक कोई बात नहीं की है. लेकिन सोमवार को दिनभर रणबीर और आलिया को लेकर और उनके घर के बाहर क्या कुछ हलचल हुई, चलिए हम आपको बताते हैं.
आपको सबसे पहले दिखाते हैं कि रणबीर कपूर की वो तस्वीरें जो उस वक्त की हैं जब वो सोमावर की रात अपने पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग में लौट रहे थे. रणबीर कपूर ने घर लौटते वक्त अपने चेहरे को पूरी तरह से मास्क से ढंक रखा था और सिर पर कैप पहन रखी थी. ऐसे में लोगों को उन्हें ठीक से पहचान पाने में भी दिक्कत हो रही थी. रणबीर कपूर पिछले कई दिनों से मुम्बई के फाइव स्टार होटल वेस्टिन में ठहरे हुए थे जहां से वो रोजाना फिल्मसिटी में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाया करते थे. लेकिन शूटिंग खत्म करने के बाद रणबीर कपूर को कल आलिया के कर्जत स्थित बंगले 'शालिया' में देखा गया. रणबीर कपूर आलिया के बंगले से लौटकर घर आए तो वहीं आलिया कर्जत में ही अपनी बची हुई शूटिंग के लिए निकल गयीं. वैसे दो पहले ही आलिया को कर्जत की तरफ जाते देखा गया था.
रणबीर और आलिया के बाद अब आलिया के पापा महेश भट्ट की भी बात कर लेते हैं, जो पहुंचे थे द कपिल शर्मा शो के सेट पर. महेश भट्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द आनेवाले अपने शो 'पहचान: द अनस्क्रिप्टेड शो' को प्रमोट करने के फिल्मसिटी में देखे गए. इस मौके पर जब एबीपी न्यूज़ ने महेश भट्ट से शादी की तारीख पूछने और उनके विजुअल्स शूट करने की कोशिश की तो हमें कुछ इस तरह से रोकने की कोशिश की गयी.
उधर नीतू कपूर पहले की तरह अपने रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' की शूटिंग में बिजी दिखाई दीं. एक बार फिर से जब नीतू सिंह से उनके बेटे रणबीर और आलिया की शादी की कंफर्म डेट्स पूछने की कोशिश की तो नीतू सिंह ने फिर दे बड़ी ही सफाई से इस मिलियन डॉलर क्वेशन को टाल दिया और कहा कि 'मैं शादी की डेट क्यों बताऊं?'
चलिए अब एक बार फिर से लौटते हैं रणबीर और आलिया की घर की तरफ. सोमवार की शाम को वास्तु नामक इमारत से जुड़ी एक दीवार को कुछ सफेद पर्दे से ढांक दिया गया ताकि इमारत के परिसर के अंदर क्या कुछ चल रहा है, इसका किसी को भी कोई अंदाजा ना लगे और कोई इसे अपने कैमरे शूट ना कर पाए.
इससे कुछ ही देर पहले हमने सब्यासाची की ओर से भेजे गए डिजाइनर कॉस्ट्यूम्स को एक टैक्सी के जरिए 'वास्तु' बिल्डिंग में अंदर ले जाते हुए देखा. खबर है कि आलिया भट्ट शादी के दिन मशहूर डिजाइनर सब्यासाची के डिजाइन किए गए कपड़े पहनेंगी तो वहीं रणबीर कपूर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम्स पहनकर दूल्हा बनेंगे.
वैसे हमने आप लोगों को पहले बताया था कि कैसे रणबीर-आलिया के तमाम घरों और प्रॉपर्टीज को लाइट्स से रौशन किया गया है. रिषी कपूर और नीतू कपूर के बांद्रा स्थित पुराने बंगले 'कृष्णा राज' को तोड़कर पिछले चार साल से फिर से बनाने का काम चल रहा है, लेकिन रिकंस्ट्रकशन के दौर से गुजर रहे इस बंगले को अब पूरी तरह से लाइट्स से रौशन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- बॉलीवुड में टैलेंट और खूबसूरती के दम पर इस एक्ट्रेस ने बनाई थी पहचान, अब विदेश में कमा रहीं नाम
ये भी पढ़ें:- क्या बॉलीवुड में डेब्यू करेगी 18 साल की बेटी न्यासा, अजय देवगन ने दिया ये जवाब