ऋषि कपूर की तेरहवीं से लौटते वक्त रणबीर कपूर ने फोटोग्राफर्स से की बात, आलिया बोलीं- पहले मास्क पहनो
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस फोटोग्राफर्स को मास्क पहनने की सलाह देती दिख रही हैं
नई दिल्ली: ऋषि कपूर की तेरहवीं पर प्रार्थना सभा मंगलवार को उनके बांद्रा स्थित आवास पर आयोजित की गई. इस दौरान करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन, रणधीर कपूर, आलिया भट्ट सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. तेहरवीं से लौटते वक्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस आलिया भट्ट फोटोग्राफर्स को मास्क पहनने की सलाह देती नजर आ रही हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कार जैसे ही फोटोग्राफर्स के पास पहुंचती हैं, तो एक्टर अपनी गाड़ी रोक लेते हैं. रणबीर कपूर गाड़ी का शीशा नीचे करके फोटोग्राफर्स से पूछते हैं सब ठीक है? तभी कार में साइड वाली सीट पर बैठी आलिया फोटोग्राफर्स को मास्क पहनने की सलाह देती हैं. इसके बाद रणबीर कपूर फोटोग्राफर्स से पूछते हैं, "बिना मास्क के घूम सकते हो आप लोग? ध्यान रखो."
विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर रणबीर और आलिया भट्ट का ये वीडियो शेयर किया गया है. लोग कमेंट कर आलिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
बता दें ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया था. ऋषि कपूर साल 2018 से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी के श्मशान घाट में किया गया था. जबकि अभिनेता की अस्थियां मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित की गईं थीं. देश में लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पुलिस ने 20 से 25 लोगों को ही इजाज़त दी थी.
ये भी पढ़ें:
जानिए, अब कहां हैं और क्या करते हैं फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ के बचपन का रोल निभाने वाला ये एक्टर
लॉकडाउन के दौरान उर्वशी रौतेला ने दिया वर्कआउट चैलेंज, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर