बॉलीवुड में जिस भी कपल की शादी के चर्चे होते हैं, उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी डीटेल फैंस जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. फिर चाहे बात वेडिंग डेट की हो, वेडिंग वेन्यू या वेडिंग आउटफिट. इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में होने वाली दुल्हन किस डिजाइनर के आउटफिट पहनेंगी, यह सवाल उठना जायज है.


जैसा कि सभी जानते हैं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था. अब जब कथित तौर पर शादी की तारीख सामने आ गई है तो हर गुजरते दिन के साथ शादी को लेकर नई-नई डीटेल्स सामने आ रही हैं. मेहमानों की लिस्ट से लेकर वेन्यू तक,फैंस हर चीज के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. इस बीच चर्चाएं दुल्हन के ब्राइडस आउटफिट को लेकर तेज हो गई हैं.





रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट अपनी शादी में सब्यसाची मुखर्जी का आउटफिट पहनेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय-सूरज नांबियार, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, पत्रलेखा पॉल-राजकुमार राव जैसे कई सेलेब्स ने अपने खास दिन के लिए सब्यसाची आउटफिट्स को चुना है. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि आलिया भी अपनी वेडिंग में सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी.


जोरों पर हैं शादी की तैयारियां
वैसे इनकी शादी की तारीख को लेकर हम कोई पुष्टी नहीं कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों खुद रणबीर ने शादी को लेकर बातों ही बातों में हामी भरी थी. ऐसे में अगर यह सभी खबरें सच निकलीं तो, रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे. वहीं इस कपल के वेडिंग फंक्शन्स 14 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे. शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले दोनों के घरों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. डेकोरेशन का काम उसी वेंडर को दिया गया है जो सालों से कपूर फैमिली के फंक्शन करता आ रहा है. शादी में परिवार और करीबी दोस्तों को बुलाया जा रहा है. वहीं शादी के बाद आलिय़ा और रणबीर दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे.


यह भी पढ़ें- राखी सावंत के लिए आफत बनी उनकी स्कर्ट, कैमरे के सामने बार-बार ठीक करती आईं नज़र


शादी के बाद हनीमून पर यहां जाएंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, पढ़ें शादी से जुड़ा हर अपडेट