बी टाउन में जल्द शादी की शहनाइयां बजने वाली है. पिछले कई दिनों से बॉलीवुड की गलियों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के चर्चे छाए हुए हैं. हर दिन इनकी शादी को लेकर कुछ नया अपटेड आता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है.
खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में एक्टर के नए घर में होगी. हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरके स्टूडियो को दुलहन की तरह सजाया जा रहा था. मगर क्या आप जानते हैं कि आलिया और रणबीर का भी सपना था शाही अंदाज में डेस्टीनेशन वेडिंग का. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 के आखिर में आलिया और रणबीर विदेश में एक भव्य शादी की योजना बना रहे थे और उस समय आलिया के पनवेल वाले बंगले में भी खास तैयारी चल रही थी, लेकिन महामारी और कई दूसरी वजह के चलते ऐसी योजनाएं नहीं बन पाईं. हालांकि, अब लंबे समय के इंतजार के बाद किस्मत इन्हें मिलाने वाली है. कपल अब इसी हफ्ते मुंबई में इंटीमेट वेडिंग करने वाला है. रणबीर और आलिया की शादी में सिर्फ परिवार के 28 लोगों के शामिल होने की खबर है, जिनमें करीबी दोस्त और कुछ रिश्तेदार होंगे.
आलिया और रणबीर की शादी से पहले उनके मेहंदी और संगीत का फंक्शन आरके स्टूडियो में होगा. बहरहाल, दोनों स्टार्स को एक दूसरे का हमसफर बनते देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है. हर किसी को अब उस पल का इंतजार है जब शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों की तस्वीरें सामने आएंगी.
यह भी पढ़ें-
ब्रिटनी स्पेयर्स जल्द बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी