रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी करने जा रहे हैं. बस कुछ समय बाद ही आलिया भट्ट रणबीर कपूर की दुल्हनिया के रूप में नजर आने वाली हैं. तब वह मिस भट्ट से कपूर खानदान की बहू बन जाएंगी. फैंस को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, जो कि कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा. इससे पहले चलिए एक नजर डालें शुरूआत से लेकर अब तक कैसी रही कपल की जर्नी..


आलिया और रणबीर की स्टोरी बहुत ही खास और अलग है. इनके अफेयर के चर्चे यूं तो काफी बाद में लोगों के सामने आए, लेकिन असल में यह मामला देखा जाए तो साल 2005 में ही शुरू हो गया था, जब आलिया भट्ट 11 साल की थीं. पहली नजर में रणबीर कपूर को स्क्रीन पर देखने के बाद आलिया के दिल में गिटार बज चुका था. खुद आलिया इस बारे में बता चुकी हैं कि पहली बार एक ऑडिशन के समय जब उन्हें रणबीर के कंधे पर सिर रखना था तो वह कितना शाय महसूस कर रही थीं.






इसके बाद साल 2014 में आलिया ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के में पहली बार नेशनल टेलीविजन पर रणबीर कपूर से शादी करने की बात कही थी. वह बात अलग थी कि उस समय रणबीर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे. मगर, शायद आलिया ने शिद्दत से रणबीर को चाहा था. तभी तो साल 2017 में किस्मत ने इन्हें एक ही फिल्म में कास्ट होने का मौका दे दिया. यह फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र'. फिल्म की शूटिंग के समय से ही इस कपल के डेटिंग रूमर्स हेडलाइन बनने लगे थे.






2018 में पहली बार दी पब्लिक एपियरेंस
इस साल सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में रणबीर और आलिया ने बिना कुछ कहे एक साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा के लोगों को अपने रिश्ते की सबसे बड़ी हिंट दी थी. इसके बाद तो यह दोनों खुलकर लोगों के सामने स्पॉट किए जाने लगे और फिर साल 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों को भरी महफिल में एक दूसरे पर प्यार लुटाते देखा गया. एक साथ आउटिंग करने से लेकर रणबीर के परिवार में भी धीरे-धीरे आलिया शामिल होने लगीं. हर सुख दुख में आलिया रणबीर और उनके परिवार के साथ खड़ी रहीं. फिर क्या था.. इनकी शादी की खबरें तो तभी से शुरू हो गई थीं. खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में कबूला था कि अगर पैंडेमिक बीच में नहीं आता तो 2020 में ही शादी हो चुकी होती.


बाहरहाल, देर आए दुरुस्त आए! आखिरकार इस कपल के इंतजार की घड़ी बस कुछ ही समय में खत्म हो जाएंगी. आज 14 अप्रैल 2022 को वास्तु बंगले पर दोनों पंजाबी रीति रिवाज से करीबी दोस्तों और परिवारवालों के बीच शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


Alia Ranbir Wedding Video: भाई रणबीर कपूर को बहन रिद्धिमा ने लगाई हल्दी, सामने आई ये VIDEO


Alia Ranbir Wedding Live : बेटी की शादी के लिए निकलीं सोनी राज़दान, कुछ देर में सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया