क्या दिसंबर में Ranbir Kapoor- Alia Bhatt के घर बजेगा Band, Baaja और Baaraat? उनके चाचा ने कही ये बात
Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Marriage: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने दिसंबर में अपनी डेट्स क्लियर कर दी हैं, ताकि वे अपनी शादी पर फोकस कर सकें.
![क्या दिसंबर में Ranbir Kapoor- Alia Bhatt के घर बजेगा Band, Baaja और Baaraat? उनके चाचा ने कही ये बात Ranbir Kapoor and Alia Bhatt getting married in December क्या दिसंबर में Ranbir Kapoor- Alia Bhatt के घर बजेगा Band, Baaja और Baaraat? उनके चाचा ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/b4ef5194e84bce8f4856c19d1c0c12b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding Date: भले ही कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की दिसंबर की शादी की अफवाहें कई दिनों से चल रही हों, लेकिन एक और बॉलीवुड के क्यूट कपल की शादी की अफवाहें अभी हाल ही में सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) भी दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरके और आलिया ने दिसंबर में अपनी डेट्स क्लियर कर दी हैं, ताकि वे अपनी शादी पर फोकस कर सकें. एक इंटरव्यू के दौरान रणधीर कपूर ने बताया कि, ‘मुझे नहीं पता और मैंने ये खबर अभी ही सुनी है. वो किसी न किसी दिन शादी कर लेगा, लेकिन मुझे इस पर कोई खबर नहीं है.’
रणधीर आगे कहते हैं, ‘रणबीर और आलिया की दिसंबर की शादी के बारे में अभी मैंने कुछ नहीं सुना.' बहुत प्यार करने वाला ये कपल कुछ समय से डेटिंग कर रहा है और छुट्टियों में एक साथ देखा गया है. दरअसल, पिछले महीने ही दोनों आरके का 39वां जन्मदिन मनाने के लिए जोधपुर गए थे. उनकी इस गेटअवे की तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं, जिसमें रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी हैं. उन्होंने आरआरआर, डार्लिंग्स और गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है. इन फिल्मों के अलावा आलिया के पास ब्रह्मास्त्र और जी ले जरा भी हैं. रणबीर कपूर की भी आगे फिल्मों की एक दिलचस्प लाइन-अप है, जिसमें शमशेरा, एनिमल और बिना शीर्षक वाली लव रंजन फिल्म शामिल हैं. उनके पास ऋतिक रोशन के साथ नितेश तिवारी की रामायण करने की भी अफवाह है.
Ranbir-Alia से लेकर Saif-Kareena तक, लिव इन फॉर्मूला को ट्राय कर शादी के बंधन में बंधे ये सेलेब्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)