आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) जल्द ही ब्रह्मास्त्र(brahmastra) फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. बीते साल ही ये फिल्म रिलीज़ होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म पूरी नहीं हो सकी. वहीं इस प्रोजेक्ट को काफी छिपाकर रखा जा रहा है लेकिन अब खुद आलिया ने सेट से रणबीर कपूर के साथ तस्वीरे शेयर की हैं. जिसमें फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी(Ayan Mukherjee) भी नज़र आ रहे हैं.
आलिया भट्ट ने शेयर की 2 तस्वीरें
एक्ट्रेस आलिया ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में वो काली माता की बड़ी सी मूर्ति के सामने खड़ी हैं. ये तस्वीर पीछे से ली गई है. वहीं दूसरी तस्वीर में तीनों कुर्सी पर बैठकर पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. चूंकि इसमें अयान भी है इसीलिए ये सेट ब्रह्मास्त्र का ही है. वहीं कैप्शन में आलिया ने लिखा है कि वो इस जर्नी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और ये इन दो खास जादुई लड़कों की वजह से पूरा हुआ है.
ये पहला मौका होगा जब रणबीर और आलिया किसी फिल्म में साथ होगे. दोनों इस फिल्म के दौरान ही एक दूसरे के काफी करीब आए हैं और अब दोनों का रिलेशन किसी से छिपा नहीं है. ऐसी भी ख़बरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ के बाद इनकी शादी की संभावना है. वहीं बात करें ब्रह्मास्त्र फिल्म की तो ये फिल्म भी रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चाओं में हैं.
अब तक की सबसे महंगी फिल्म
कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. जिसका बजट 500 करोड़ तक जा सकता है. फिल्म में आलिया- रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म तीन हिस्सों में होगी फिलहाल इसका पहला पार्ट ही रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की कहानी और इसकी शूटिंग से जुड़ी बातों को काफी सीक्रेट रखा गया है. यही कारण है कि दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्सुकता है.
ये भी पढ़ेंः Nick Jonas के प्रपोज़ करने के 45 मिनट बाद Priyanka Chopra ने कही थी हां, ऐसे किया था प्यार का इज़हार