Ranbir Kapoor-Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ग्लैमर की दुनिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. जब आलिया ने रणबीर को अपना क्रश बताया था, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि दोनों की किस्मत ऐसे मिल जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते को लगभग तीन साल हो चुके हैं, और उनके फैंस इस जोड़ी के शादी के बंधन में बंधने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.






Rishi Kapoor's Room in Ranbir Alia House: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर मुंबई के पाली हिल्स में अपना खूबसूरत आशियाना बना रहे हैं और इस मल्टी स्टोरी का निर्माण जोरों पर है. हमने अक्सर रणबीर, आलिया और नीतू को कंस्ट्रक्शन साइट का जायजा लेते देखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और आलिया के नए घर में रणबीर के पिता ऋषि कपूर को समर्पित एक स्पेशल कमरा होगा. रणबीर और आलिया ने एक कमरा बनाने की योजना बनाई है, जिसमें ऋषि कपूर की कुछ बेशकीमती चीज़ें शामिल होंगी. उस कमरे में उनकी पसंदीदा कुर्सी से लेकर बुकशेल्फ़ तक, छोटी-छोटी चीज़ें जो उन्हें पसंद थीं, सभी को उस स्पेशल कमरे में रखा जाएगा. रणबीर और आलिया ने अपने नए घर को डिजाइन करने में बहुत मेहनत और समय लगाया है, और वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा आरामदायक बनाया जाए.  






Neetu Kapoor Interview: एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर की मां, नीतू कपूर ने अपने पति स्वर्गीय ऋषि कपूर की दो आखिरी ख्वाहिशों का खुलासा किया था. उसी के बारे में बात करते हुए, नीतू ने कहा था कि वो रणबीर को दूल्हे के रूप में देखना चाहते हैं. नीतू ने कहा था, 'एक तो रणबीर को अपनी शादी के दिन पेशावरी परंपरा में एक पन्ना और एक ब्रोच के साथ पगड़ी पहने देखना था. इसके अलावा वो चाहते थे कि कृष्णा राज हाउस में रिद्धिमा, रणबीर और उनके लिए तीन अलग-अलग अपार्टमेंट हों. महामारी से पहले इसकी निगरानी के लिए वह हर दिन साइट का दौरा करते थे'.


यह भी पढ़ेंः


लग्ज़री कारों से लेकर हैदराबाद में अलीशान अपार्टमेंट तक, Nayanthara के पास हैं कई कीमती चीजें


जब Akshaye Khanna ने अपने पिता Vinod Khanna के 'संन्यास' लेने के फैसले पर की थी बात