Ranbir Kapoor Arjun Bijlani: क्लासमेट रहे हैं रणबीर कपूर और अर्जुन बिजलानी, 'शमशेरा' एक्टर ने किया खुलासा, दिल छू लेगा वीडियो
Ranbir Kapoor Arjun Bijlani Connection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने खुलासा करते हुए कहा कि टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी उनके स्कूल फ्रेंड हैं.
![Ranbir Kapoor Arjun Bijlani: क्लासमेट रहे हैं रणबीर कपूर और अर्जुन बिजलानी, 'शमशेरा' एक्टर ने किया खुलासा, दिल छू लेगा वीडियो Ranbir Kapoor and Arjun Bijlani classmates Shamshera actor revealed Watch Video Ranbir Kapoor Arjun Bijlani: क्लासमेट रहे हैं रणबीर कपूर और अर्जुन बिजलानी, 'शमशेरा' एक्टर ने किया खुलासा, दिल छू लेगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/bd893645fcac78d841ca8b76fca11eca1657598513_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Arjun Bijlani School Friends: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इनदिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक ओर रणबीर जल्द ही पापा बनने जा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा लगातार चर्चा में है. रणबीर फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच एक्टर ने एक रिएयलिटी शो के दौरान अपने और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) संग रिश्ते को लेकर खुलासा किया है.
दरअसल, रणबीर कपूर अपने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी शो 'रविवार विद स्टार परिवार' में पहुंचे. रणबीर के साथ शो में वाणी कपूर भी पहुंची थीं. शो में पहुंचकर रणबीर और शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने खूब मस्ती भी किए. इस बीच रणबीर कपूर ने खुलासा करते हुए कहा कि टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी उनके क्लासमेंट रहे हैं.
रणबीर कपूर ने शो अर्जुन बिजलानी की तारीफ करते हुए कहा कि-लोग जानते नहीं हैं ये मगर हम एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. हम एक ही स्कूल मे एक ही क्लास में थे. इतना ही नहीं हम फुटबॉल के एक ही हाउस में भी थे. एक्टर ने आगे कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब हम अपने स्कूल के किसी दोस्त या यार से मिलते हैं. वही पुरानी एनर्जी और खुशी महसूस फील होती है.
humble kapoor for a reason❤️#RanbirKapoorpic.twitter.com/jMTIUWAS3D
— simp (@KARAN_TWEEETS) July 10, 2022
रणबीर ने आगे अर्जुन की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि तुम एक अच्छे पिता और शानदाऱ होस्ट हो...तुम्हारे इन दोनों कामों के देखकर दिल एकदम खुश हो जाता है. वहीं रणबीर की इस बात अर्जुन ने भी मुस्कुराते हुए - थैंक्स यार कहकर जवाब दिया.
'Gupt' के 25 साल पूरे होने पर मना जश्न, जानें क्यों नजर नहीं आईं मनीषा कोइराला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)