आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल में होती है. इनकी प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. वहीं बीटाउन के दूसरे सेलेब्स को भी रणबीर और आलिया (Ranbir And Alia) के रिलेशनशिप पर खुलकर मस्ती और मजाक करते हुए देखा जाता है. अर्जुन कपूर ने हाल ही में ताजमहल की एक फोटो को शेयर करते हुए मजेदार पोस्ट लिखा. इस बहाने से अर्जुन खुलेआम आलिया को चिढ़ाते हुए नजर आए हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Photo) की फोटो में ताजमहल का लॉन्ग शॉट और उनका खुद का एक्सट्रीम क्लोज शॉट देखने को मिल रहा है. अर्जुन (Arjun) ने इस फोटो में ताजमहल की जगह आलिया के नाम को टैग कर दिया है.
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), ताज और मुझे देखकर प्रेरित हुए. समझ गए ना अर्जुन का इशारा. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- हाहाहाहा आखिरकार ताज देख ही लिया तुम दोनों ने. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स क्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिया- आलिया को टैग करने का ये क्यूट अंदाज. वहीं दूसर ने ने लिखा- अर्जुन ने आलविया को टैग.
दऱअसल अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डायरेक्टर लव रंजन की शादी अटेंड करने के लिए पिछले दिनों आगरा गए थे. वहां वो लोग ताजमहल भी देखने गए थे. वहीं बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और ऱणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक दूसरे के संग काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं. पिछले साल इस कपल की शादी की खबरें चर्चा में आई थी. बाद में इन खबरों का खंडन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :- ना शादी, ना बच्चा...Zero के बाद इस वजह से फिल्मों से दूर हो गई थीं Anushka Sharma!
ये भी पढ़ें :- Bhojpuri Holi Song 2022: होली पर सुनें खेसारी लाल यादव से लेकर शिल्पी राज तक के गाने, DJ पर धूम मचा रहे ये गीत