'एनिमल' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना, पहाड़ों में ऐसे हुआ दोनों का स्वागत
मनाली में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का पहाड़ी रीति रिवाज़ से स्वागत किया गया. दोनों को पहाड़ी टोपी और शॉल गिफ्ट में दी गई.
!['एनिमल' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना, पहाड़ों में ऐसे हुआ दोनों का स्वागत Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna reached Manali for the shooting of Animals, see photos 'एनिमल' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना, पहाड़ों में ऐसे हुआ दोनों का स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/fe624a5f99f53667872347d69d8e5cd6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शादी होते ही रणबीर कपूर जुट गए हैं काम पर. यहां तक कि अब वो अपनी फिल्म एनिमल के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं. जिसके लिए रणबीर गुरुवार को मनाली भी पहुंच गए. सिर्फ रणबीर ही नहीं उनके साथ इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं लिहाजा फिल्म की शूटिंग के लिए वो भी मनाली पहुंच गई हैं.
मनाली में हुआ शानदार स्वागत
वहीं मनाली पहुंचते हैं रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का पहाड़ी रीति रिवाज़ से स्वागत किया गया. दोनों को पहाड़ी टोपी और शॉल गिफ्ट में दी गई. दरअसल, ये जानकारी रणबीर कपूर के इंस्टाग्राम फैन पेज से मिली है जिसमें उनकी मनाली से कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है.
View this post on Instagram
क्राइम थ्रिलर ड्रामा है एनिमल
ये पहला मौका होगा जब रणबीर कपूर किसी क्राइम ड्रामा थिलर में नजर आने वाले हैं. अब तक रणबीर कपूर को किसी और तरह के किरदारों में ही देखा गया है लेकिन इस बार वो क्राइम थ्रिलर में एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके अपोजिट होंगीं रश्मिका मंदाना. पहले इस रोल के लिए परिणीति चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था. आने वाले कुछ महीने रणबीर के लिए काफी खास होने वाले हैं क्योंकि उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. पहले शमशेरा रिलीज होगी तो उसके बाद ब्रह्मास्त्र जिसमें वो पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा वो लव रंजन की फिल्म भी कर रहे हैं. बात करें रश्मिका मंदाना की तो साउथ की ये बाला अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं फिल्म मिशन मजनू से. जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगीं. इसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ गुड बॉय में तो वहीं एनिमल में रणबीर के साथ नजर आएंगीं.
ये भी पढ़ेंः विजय देवरकोंडा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु, दोनों को साथ देखने का फैंस से नहीं हो रहा है इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)