एक सीन में रणबीर यानी अयान की गर्लफ्रेंड और अनुष्का यानी अलीजेह का बॉयफ्रेंड टॉयलेट में एक साथ पकड़े जाते हैं, जिसके बाद रणबीर के रोने का सीन शूट होना था और इस सीन में ओवररिएक्टिंग के लिए अनुष्का को रणबीर को थप्पड़ मारना था. इस सीन को शूट करने के लिए कई बार रीटेक किए गए थे, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था.
अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर इस पूरा वाकिये का जिक्र करते हैं. रणबीर बताते हैं इस सीन के रीटेक तीन बार हुए थे, लेकिन अनुष्का ने उन्हें काफी तेज थप्पड़ मार दिया था जिससे उन्हें काफी गुस्सा भी आ गया था. वीडियो में अनुष्का उनसे पूछती भी हैं कि क्या उन्हें थप्पड़ तेज लग गया था तो वह जवाब देते हैं, 'ये मजाक नहीं है.' खैर, बाद में ये सीन शूट होता है और दोनों की दोस्ती वैसी ही बरकरार रहती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे जिसे तीन पार्ट में बनाया गया है. फिल्म में वह गर्लफ्रेंट आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
विद्या बालन ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो, बोलीं- सिर्फ इंडियन ही नहीं पहनती
रामसेतु के सेट पर टिफिन लेकर पहुंचीं नुसरत, अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर