जब Brahmastra Motion Poster के लॉन्चिंग इवेंट पर अपनी लवलेडी Alia Bhatt को छेड़ते दिखें Ranbir Kapoor, देखिए शर्माती एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब
Brahmastra Motion Poster:
![जब Brahmastra Motion Poster के लॉन्चिंग इवेंट पर अपनी लवलेडी Alia Bhatt को छेड़ते दिखें Ranbir Kapoor, देखिए शर्माती एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब Ranbir Kapoor asks girlfriend Alia Bhatt about her connection with letter 'R' at the launch event of 'Brahmastra', watch out the cute video जब Brahmastra Motion Poster के लॉन्चिंग इवेंट पर अपनी लवलेडी Alia Bhatt को छेड़ते दिखें Ranbir Kapoor, देखिए शर्माती एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/fdb11bc5c90d492ff63097ea0e606c1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra Motion Poster: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का मोशन पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. दिल्ली में फिल्म की स्टारकास्ट की मौजूदगी में अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) ने इस मोशन पोस्टर से पर्दा हटाया है और इसी के साथ फैंस का लम्बा इंतजार खत्म हुआ. इस इवेंट के दौरान तीनों हस्तियों ने कई खुलासे किए, लेकिन जब रणबीर ने आलिया (Alia Bhatt) को कुछ ऐसा कह दिया कि एक्ट्रेस शर्माने लगीं, तो वो नजारा भी फैंस के दिल को छू गया. इनका ये क्यूट सा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
दरअसल ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों की क्यूट बॉन्डिंग साफ-साफ नजर आई. मेगा इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने मौका पाते ही आलिया भट्ट को खूब तंग किया.
रणबीर के हाथ में जैसे ही माइक आया, वो आलिया से पूछते दिखे कि ''आपकी जिंदगी में ये R फैक्टर क्या है? आप जहां पर भी जाती हैं लोग यही सवाल पूछने लगते हैं. आज बता दो दुनिया को.'' रणबीर की ये बात सुनते ही आलिया भट्ट शर्माने लगती हैं और फिर बड़ी ही चतुराई से जवाब दे देती हैं. इसके बाद आलिया भी रणबीर को नहीं छोड़ती हैं और लगे हाथ वो भी उनसे A का मतलब पूछती हैं.
आपको बता दें बीते दिनों आलिया भट्ट की एक और फिल्म RRR का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, इसी की लॉन्चिंग इवेंट में आलिया पूरी स्टार कास्ट के साथ पहुंची थी, जहां सवाल किया गया कि क्या 'R' फैक्टर उनके लिए लकी है?
एक समय ऐसा था जब हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल होता था कि सलमान खान की शादी कब होगी? अब ये सवाल इस कपल के फैंस पूछते हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से इनकी शादी को लेकर खबरें आ रही हैं, लेकिन हर बार यही सुनने में आता है कि डेट आगे खिसक गई है.
बात करें फिल्म ब्रह्मास्त्र की तो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रहीं इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा मुख्य किरदारों में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी नजर आएंगे. फिल्म 3 भाग में आएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)