बॉलीवुड एक्टर रणबीर इन दिनों अपनी फिल्मों के अलावा अपने पापा की अपकमिंग फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का भी प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  इस वीडियो में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने वाले रणबीर का एक अलग ही रूप नज़र आ रहा है. वीडियो में रणबीर बुरी तरह रोते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर एक कमरे में अकेले बैठे हुए हैं और लगातार अपने आंसू पोंछ रहे हैं. रणबीर के पास कोई भी नज़र नहीं आ रहा है वो अकेले ही बैठे हुए हैं. हालांकि एक्टर सच में रो रहे हैं या ये किसी फिल्म का सीन है ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है. देखें वीडियो.






पापा की फिल्म का प्रमोशन करते हुए भावुक...
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया, उनको गए हुए दो साल होने वाले हैं. वहीं ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म यानी शर्मा जी नमकीन अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. अपने पिता की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले रणबीर कपूर को इमोशनल होते हिए देखा गया. रणबीर कपूर ने बातों ही बातों में ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आपकी भी आंखें नम हो सकती हैं. एक्टर का ये वीडियो फरहान अख्तर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. रणबीर कपूर वीडियो में कहते हैं 'शर्मा जी नमकीन मेरे लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि ये मेरे पापा की आखिरी फिल्म है, बल्कि इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी पर पापा को बहुत यकीन था.'


रणबीर कपूर ने आगे बात करते हुए कहा कि 'जब शूट के बीच पापा की तबीयत खराब हो गई थी तो वो चाहते थे ये फिल्म किसी भी तरह से पूरी हो जाए. लेकिन लाइफ ने शायद कुछ और ही सोच रखा था. एक पल के लिए तो पापा के जाने के बाद ऐसा लगा कि फिल्म शायद कभी पूरी नहीं हो पाएगी. कई चीजों को ट्राई करने की भी कोशिश की गई, जिससे ये फिल्म पूरी हो सके. लेकिन ऐसा कुछ भी काम नहीं कर पाया. बहुत ज्यादा परेशान थे हम सभी लोग तभी मिस्टर परेश रावल आए. उनके लिए काफी मुश्किल था किसी किरदार को आगे बढ़ाते हुए निभाना. बहुत धन्यवाद परेश रावल जी को, उनकी वजह से हम इस फिल्म को पूरा कर पाए. इस फिल्म का ट्रेलर कल आएगा, देखिएगा जरूर. बता दें प्राइम वीडियो पर ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.






रणबीर कपूर से लेकर कृति सेनन तक को नहीं पसंद होली खेलना, रंगों से दूर रहना पसंद करते हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स