ऋषि कपूर के बेहद करीब थे रणबीर कपूर, पिता को इस तरह हर घड़ी करते हैं याद
रणबीर कपूर और उनके पिता और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर एक दूसरे से काफी क्लोज थे. यही वजह है कि आज भी रणबीर ने उनकी याद में एक तस्वीर हर वक्त देखते रहते हैं.
![ऋषि कपूर के बेहद करीब थे रणबीर कपूर, पिता को इस तरह हर घड़ी करते हैं याद ranbir kapoor remembers his father rishi kapoor in this way actor phone wallpaper revealed ऋषि कपूर के बेहद करीब थे रणबीर कपूर, पिता को इस तरह हर घड़ी करते हैं याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/0efc3c9a343f42691a936c09cc2a5910_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के समय में रणबीर कपूर ने अपने चॉकलेटी चेहरे और किलर पर्सनैलिटी के दम पर लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. वह बेशक सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनका फैन बेस काफी तगड़ा है, जो उनके पल-पल की अपडेट उनके चाहने वालों को देता है. ऐसे में एक्टर से जुड़ी एक और पोस्ट इस समय वायरल हो रही है.
दरअसल, सामने आए एक पोस्ट में रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. वहीं हाथ में उन्होंने अपना मोबाइल फोन पकड़ा हुआ है, जिसकी झलक इस तस्वीर में सबसे ज्यादा हाइलाइट की गई है. तस्वीर में आप देख सकते हैं, रणबीर के फोन में जो वॉलपेपर है वह उनके पिता ऋषि कपूर की फोटो है. बताते चलें कि वॉलपेपर पर लगी तस्वीर उस समय की है जब साल 2018 में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर मॉरिशियस जा रहे थे. अपनी जर्नी के दौरान फ्लाइट से उन्होंने अपने बेटे रणबीर संग यह तस्वीर शेयर की थी.
View this post on Instagram
जब पिता ने की थी रणबीर की तारीफ
मालूम हो कि ऋषि कपूर ने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए बेटे को याद किया था. तस्वीर भेज कर ऋषि कपूर ने लिखा था, 'एयरक्राफ्ट 40 हजार फीट की ऊंचाई पर है. अमीरेट्स फ्लाइट EK702 अभी मॉरीशिस से दुबई जा रही है. चीयर्स रणबीर. तुम्हें नहीं पता है कि तुम्हारे माता-पिता को तुम पर कितना गर्व है. शुक्रिया और गॉड ब्लेस यू और भी अच्छा काम करो.'
अब इस बात से यह तो साफ है कि रणबीर कपूर और उनके पिता एक दूसरे से काफी क्लोज थे. यही वजह है कि आज भी रणबीर ने उनकी याद में यह तस्वीर अपने फोन में लगा रखी है. बताते चलें कि फिलहाल के दिनों में रणबीर कई और वजहों से चर्चाओं में हैं. एक तरफ उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर फैंस के बीच बज बना है, जिसमें वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर फैंस एक्ट्रेस के साथ उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सपना चौधरी की ये अदाएं हर दिल को धड़का देंगी, फैंस ने भी कहा- बिन सावन हरियाली छा गई
काजोल ने दिलाई फैंस को अपने पुराने दिनों की याद, दिखाई 'अब और तब' की मजेदार झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)