Abhishek Bachchan ने किया खुलासा- रणबीर कपूर पर नजर रखने के लिए ये काम करते थे Rishi Kapoor
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अब ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ा एक नया किस्सा साझा किया है. अभिषेक ने बताया कि ऋषि अपने बेटे रणबीर की लाइफ पर निगाह रखने के लिए कई गॉसिप वेबसाइट्स पढ़ते थे.
![Abhishek Bachchan ने किया खुलासा- रणबीर कपूर पर नजर रखने के लिए ये काम करते थे Rishi Kapoor ranbir kapoor rishi kapoor abhishek bachchan follow gossip website to look actor personal life Abhishek Bachchan ने किया खुलासा- रणबीर कपूर पर नजर रखने के लिए ये काम करते थे Rishi Kapoor](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/b4661f3242564889d283e9d1f3d4500a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आजकल अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. आलिया भट्ट के साथ उनके रिश्ते के चर्चे हर जगह हैं. इसके अलावा वह ब्रह्मास्त्र की भी शूटिंग कर रहे हैं. रणबीर के पिता ऋषि कपूर का निधन पिछले साल हुआ था. ऋषि के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था.
अभिषेक बच्चन ने अब ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ा एक नया किस्सा शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ने बताया कि ऋषि अपने बेटे रणबीर कपूर के जीवन की लाइफ के बारे में जानने के लिए गॉसिप वेबसाइट्स पढ़ते थे. ऋषि के साथ अभिषेक ने दिल्ली- और ऑल इज़ वेल जैसी फिल्मों में काम किया है. अभिषेक ने बताया, 'मैं एक बार कमरे में गया और वह लुंगी में बैठे हुए थे, उन्होंने छोटा सा चश्मा पहना हुआ था और कंप्यूटर की तरफ देख रहे थे. मुझे ये पीछे से देखने में बेहद क्यूट लगा.'
View this post on Instagram
अभिषेक ने आगे बताया, 'मैंने पाया कि वह सेलिब्रिटी गॉसिप वेबसाइट पढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ एक ही जरिया है ये पता करने का रणबीर की लाइफ में क्या चल रहा है और मैं एक दम चौंक गया कि इस व्यक्ति के जीवन में कोई फिल्टर नहीं है. वह खुलकर कह देते थे.'
गौरतलब है कि रणबीर कपूर कई इंटरव्यूज़ में इस बात का खुलासा कर चुके थे कि वह अपनी मां नीतू कपूर के ज्यादा करीब हैं बजाय पिता ऋषि कपूर के. उन्होंने कहा था कि उनके अपने पिता के साथ वैसे ही रिश्ते हैं जैसे उनके पिता के अपने पिता यानी लीजेंड डायरेक्टर राज कपूर के साथ थे.'
ये भी पढ़ें-
जब किचन में कुकिंग करने पहुंची करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा, ऐसा था स्टार्स का रिएक्शन
3 करोड़ है उर्वशी रौतेला के इस मास्क की कीमत, फैन्स ने पहले उठाया था सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)