रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी एक समय ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि पर्सनल लाइफ में भी हिट थी. दीपिका और रणबीर के फैन्स को यह इतंजार था कि कब यह दोनों अपनी शादी की खबर सुनने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही इनके ब्रेकअप की खबर सामने आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह ‘धोखा’ थी, जिसने इनके रिश्ते की नीव को हिलाकर रख दिया था.
ख़बरों की मानें तो दीपिका से रिलेशन में होने के बावजूद रणबीर कपूर उन्हें चीट कर रहे थे. यह बात जब दीपिका को उनके करीबियों ने बताई तब एक्ट्रेस ने इस पर विश्वास नहीं किया था. हालांकि, एक दिन खुद दीपिका ने रणबीर को एक एक्ट्रेस के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने भी पूरी ईमानदारी से इस बात को माना था कि उन्होंने दीपिका के साथ रिश्ते में रहने के बावजूद चीटिंग की थी.
रणबीर ने कहा था कि, ‘कोई भी रिश्ता विश्वास पर टिका होता है और बेवफ़ाई किसी भी रिश्ते की नींव हिला सकती है’. आपको बता दें कि ब्रेकअप होने के बावजूद रणबीर और दीपिका आज अच्छे दोस्त हैं.
एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि हां उनसे गलती हुई क्योंकि तब वे इतने मैच्योर नहीं थे लेकिन साथ ही यह भी बताया कि वे दीपिका से आज भी वैसे ही प्यार करते हैं जैसे कोई अपने परिवार के सदस्य से करता है. बता दें कि दीपिका आज रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी करके अपनी लाइफ में सैटल हो चुकी हैं वहीं, रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Ali Bhatt) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं.