Ranbir Kapoor Instagram Account: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा (Shamshera) और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ को लेकर बिज़ी चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने खुद के सोशल मीडिया पर मौजूद होने को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके कारण वो काफी चर्चाओं में है.


इंस्टाग्राम पर मौजूद है रणबीर कपूर


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बारे में ये तो हम सभी जानते हैं कि वो सोशल मीडिया (Social Media) के किसी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं. हालांकि अब उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया है कि वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. हाल ही में एक फोटो शेयरिंग वेबसाइट के साथ बातचीत में उन्होंने इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपडेट रहने के लिए इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट के साथ एक्टिव हैं, जिसमें उनके एक भी पोस्ट और फॉलोअर्स नहीं हैं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में इस अकाउंट को वो पब्लिक कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है.


जल्दी ही पर्दे पर तलहका मचाने वाले हैं रणबीर


हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दोनों अपकिंग फिल्म ‘शमशेरा (Shamshera) और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ का ट्रेलर सामने आया जिसे देखते ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. और अब वो इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.


बता दें, ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. वहीं इसके बाद ब्राह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज़ होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों के साथ रणबीर तहलका मचाने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- Film Vikram: अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 तमिल फिल्मों की लिस्ट, विक्रम ने इन फिल्मों को भी पछाड़ा


Box Office Collection: Jug Jugg Jeeyo ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर की धांसू कमाई, यहां जानें कुल कमाई