Rishi Kapoor never being home because of work: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर बेशक आज हमारे बीच में ना रहे हों. लेकिन ऋषि कपूर हमेशा से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों से जुड़े रहने की कोशिश किया करते थे. जाते-जाते भी ऋषि कपूर अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग यानी जी शर्माजी नमकीन की शूटिंग बीच में ही छोड़ गए. ऐसे में पिता की आखिरी फिल्म का प्रमोशन करते एक्टर रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ ऐसी यादों का जिक्र किया जिसको सुनकर एक बार फिर दर्शकों को ऋषि कपूर की याद आ गई. ऋषि कपूर अपने काम को लेकर कितना गंभीर थे यह बात तो आप अच्छे से जानते हैं. ऐसा ही एक किस्सा रणबीर ने ऋषि कपूर के फैंस के साथ शेयर किया.
पिता ऋषि की फिल्म को प्रमोट करते हुए रणबीर कपूर ने मीडिया को बताया था कि उनके पिता काम के चलते लंबे लंबे समय तक घर आना तक भूल जाते थे. जी हां जिसकी वजह से मां नीतू कपूर गुस्से में आ जाया करती थी.
काम को लेकर पिता ऋषि की इस आदत पर रणबीर ने बताया कि मेरी मम्मी बहुत गुस्सा हो जाया करती थीं, क्योंकि वह लंबे लंबे वक्त उन्हें घर पर नहीं दिखते थे. डैड मां को परेशान कर दिया करते थे. ऐसे में मेरी मां गुस्से में पिता ऋषि कपूर को आर के स्टूडियो में भेजा करती थीं और उनसे कहती थी कि वह वहीं पर बैठें.रणबीर कपूर ने पिता से जुड़ी इन यादों को फिर एक बार दर्शकों के बीच ताजा किया है. ऋषि कपूर के फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते नजर आते हैं. तो वहीं इन दिनों नीतू कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नीतू कपूर कहती नजर आ रही है कि कोई ना कोई हमेशा उन्हें ऋषि कपूर की याद दिलवा ही देता है.