Ranbir Kapoor was slapped by Rishi Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर बेशक आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी यादें और उनसे जुड़े किस्से आज भी सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. इस बात से तो सब वाकिफ होंगे कि रणबीर कपूर अपने पिता से कितना प्यार करते थे. शादी के दौरान भी रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर को खूब मिस किया था. अपनी मेहंदी सेरिमनी पर रणबीर कपूर पिता की फोटो हाथ में लिए नजर आए थे. लेकिन आज हम आपको रणबीर कपूर और ऋषि कपूर से जुड़ा, वह किस्सा बताने जा रहे हैं जब गुस्से में लाल हुए ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर को जोरदार थप्पड़ मार दिया था. जी हां ऋषि कपूर हमेशा अपने गुस्से को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने रहते थे.
कभी ऋषि ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते नजर आते थे तो कभी ऋषि पेपराजी को फटकार दिया करते थे. केवल बाहरी दुनिया ही नहीं बल्कि ऋषि कपूर के गुस्से के शिकार उनके लाडले बेटे रणबीर कपूर भी हो चुके हैं. एक दफा रणबीर कपूर ने अपने इस किस्से का जिक्र दर्शकों के सामने किया था और बताया था कि एक दफा हमारे घर पर पूजा रखी गई थी. उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था. मुझे नहीं पता था कि पूजा में जूते पहनकर नहीं जाते और मैं उस वक्त पूजा में जूते पहन कर चला गया. यह देखकर मेरे पिता ऋषि कपूर इतना गुस्सा हुए और मुझे जोरदार थप्पड़ मार दिया.
बचपन में पिता से खाया थप्पड़ रणबीर कपूर आज तक नहीं भूले हैं. रणबीर अपने पिता से बेपनाह प्यार करते हैं. पिता के बुरे वक्त में रणबीर कपूर हमेशा उनकी लाठी बन कर खड़े रहे हैं. जब ऋषि कैंसर से जंग लड़ रहे थे तो उस दौरान भी रणबीर कपूर ने उनकी खूब सेवा की थी. रणबीर कपूर और ऋषि कपूर शानदार बॉन्डिंग शेयर करते नजर आते थे. अपने बेटे पर ऋषि कपूर काफी गर्व महसूस किया करते थे. इस बात को खुद उन्होंने मीडिया के सामने कबूला था.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'