14 अप्रैल, 2022 को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक हो चुके हैं. इन दोनों ही स्टार्स ने बड़ी ही सादगी से शादी की है जिसमें बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को बुलाया गया था. रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि रणबीर और आलिया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और इनकी शादी दिसंबर 2020 में ही होने वाली थी. हालांकि, देश में फ़ैले कोरोना संक्रमण के चलते यह शादी संभव नहीं हो सकी था. बहरहाल, रणबीर और आलिया अब एक हो चुके हैं और इनकी शादी के चर्चे इंडस्ट्री समेत फैन्स के बीच भी हैं.
 
इस बीच हम आपको बता दें कि रणबीर ने शादी में अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी हाथ घड़ी पहनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हाथ घड़ी की कीमत 21 लाख रुपए के आस-पास है. इस घड़ी में 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसके लुक को और एन्हांस करता है इसका ब्लू लैदर स्ट्रैप.




आपको बता दें कि रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का पिछले साल कैंसर के चलते निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर चाहते थे कि उनके बेटे की शादी काफी भव्य तरीके से हो और यह बात उन्होंने फिल्ममेकर सुभाष घई को भी बताई थी. 




 
सुभाष घई के अनुसार, वे ऋषि कपूर के घर अपने एक्टिंग स्कूल के कॉन्वोकेशन का इनविटेशन देने के लिए गए थे. इस दौरान ऋषि कपूर ने उन्हें बताया कि वे बेटे की शादी की तैयारी कर रहे हैं. सुभाष घई के अनुसार उन्हें ऋषि कपूर ने यह भी बताया था कि वे यह शादी दिसंबर 2020 में करने का सोच रहे हैं जो कि काफी भव्य होगी.


ये भी पढ़ें: 'छोड़ दो आंचल' गाने पर किरण खेर ने अर्जुन बिजलानी संग किया डांस, वीडियो देख जमाना हुआ दीवाना !


ब्लैक मरमेड वाली ड्रेस पहने मटक-मटक कर कुछ यूं चलीं नोरा फतेही, मस्तानी चाल पर लाखों दिल गए अटक !