रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मिलकर नए घर के लिए की खास तैयारियां, पिता ऋषि कपूर की यादों को सजाएंगे
रणबीर कपूर लंबे समय से आलिया भट्ट संग मिलकर अपने नए घर में खास तैयारियों की प्लानिंग में लगे हैं. अब खबर है कि इस नए घर में एक कमरा वह अपने पिता और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को समर्पित करेंगे.
![रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मिलकर नए घर के लिए की खास तैयारियां, पिता ऋषि कपूर की यादों को सजाएंगे ranbir kapor alia bhatt new house a room dedicated to actor rishi kapoor रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मिलकर नए घर के लिए की खास तैयारियां, पिता ऋषि कपूर की यादों को सजाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/6307558f9a6bf856d9047f7ebd45857b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी यूं तो लंबे समय से चर्चा का विषय है लेकिन किन्हीं कारणों से अब तक इस पर मुहर नहीं लग सकी. वहीं एक बार जब ऐसी खबरें इन दिनों जोरों पर हैं तो रणबीर अपने नए अंडर कंस्ट्रक्शन घर को लेकर भी सुर्खियों में हैं. दरअसल, अब खबरें हैं कि रणबीर कपूर के नए घर का एक कमरा खासतौर पर उनके पिता और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को समर्पित किया गया है.
जी हां, नए घर में एक कमरा पूरी तरह से ऋषि कपूर को डेडिकेट किया गया है. यह कमरा रणबीर को अपने पिता के हमेशा करीब रखेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कमरे में ऋषि कपूर की सभी यादें संजोई जाएंगी. परिवार ने काफी प्यार से एक्टर से जुड़ी सारी यादों को संभालकर रखा है. ऋषि कपूर की फेवरेट कुर्सी से लेकर फेवरेट बुकशेल्फ समेत सारा सामान एकदम प्यार से सेफ रखा है. ऋषि का सपना था कि उनके जीते जी रणबीर और आलिया शादी कर लें लेकिन भगवान को ये मंजूर नहीं था.
मालूम हो कि साल 2020 में 30 अप्रैल को कैंसर की वजह से ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वहीं रणबीर और आलिया को लेकर कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद इसी नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि कपल ने अपने नए घर को डिजाइन करने में काफी मेहनत और समय लगाया है. ऐसे में फैंस को भी इनके नए घर की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. आज के समय में कपल के फैंस दोनों को ‘रालिया’ कहते हैं और दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट इतनी सस्ती वेस्टर्न आउटफिट में लगीं बेहद एलिगेंट, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)