रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली है. निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म के लिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ हाथ मिलाया है. जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
लव रंजन अपनी इस फिल्म को इस साल के मध्य से शुरू करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस माहमारी के कारण वो इसे फ्लोर पर नहीं ले जा पाए थे लेकिन अब उन्होंने इसे इस साल के नवम्बर महीने से शुरू करने का प्लान बनाया है. सूत्रों के अनुसार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नवम्बर से शूटिंग करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल कोरोना नियमों के साथ पूरा किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग को लव रंजन अप्रैल 2021 तक खत्म करने की सोच रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार अगले साल की शुरुआत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. फिल्म का निर्देशन का कमान लव रंजन संभालेंगे वहीं फिल्म का निर्माण लव और अंकुर गर्ग के प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स के द्वारा किया जाएगा. रणबीर और श्रद्धा की ये फिल्म अगले साल तक बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है.
फिल्म का पहला शेड्यूल स्पेन में शूट किया जाएगा. फिल्म के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. ये पहली बार होगा, जब किसी फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनेगी. गौरतलब है कि इससे पहले लव रंजन 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों प्रोड्यूस कर चुके हैं.