कोरोना वायरस महामारी के बीच रणदीप हुड्डा ने की समुद्र तट की सफाई
कोरोनोवायरस महामारी के बीच अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
![कोरोना वायरस महामारी के बीच रणदीप हुड्डा ने की समुद्र तट की सफाई Randeep Hooda cleans beaches amid coronavirus कोरोना वायरस महामारी के बीच रणदीप हुड्डा ने की समुद्र तट की सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07032203/randeep-hooda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोनोवायरस महामारी के बीच अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया. रणदीप सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बीच की सफाई करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता को मास्क और हाथ के दास्ताने पहने हुए देखा जा सकता है.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "जब पर्यावरण की गंदगी और शोषण को मैंने देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया की ये किसी और का काम है पर सच्चाई ये थी कि हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी जिम्मेदारी भी बनती है. मैं अफरोज शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझसे हो सकता है करता हूं. क्या आप कर रहे हैं."
बता दें कि रणदीप हुड्डा फिल्मों से ज्यादा अपने समाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए पहचाने जाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणदीप जल्द ही सलमान खान के साथ 'राधे' में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. फैंस को रणदीप की इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है.
हाल ही में रणदीप नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के साथ दमदार एक्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा वो जल्दी ही सलमान खान की आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में भी अहम किरादर में दिखाई देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)