बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें चोट लग गई जिसके बाद बुधवार यानी 2 मार्च को उन्हें मुंबई के अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा जहां उनकी सर्जरी की गई. हालांकि रणदीप की हालत में अब सुधार है और खबरों की मानें तो जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल जाएगी.
दरअस, जब एक्टर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग कर रहे थे तब उनके घुटने में चोट लग गई. जिसके बाद एक्टर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहां उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई. हालांकि चोट उन्हें अभी नहीं पिछले महीने लगी थी. अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा कि पिछले महीने लड़ाई वाले एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने रणदीप हुड्डा का ऑपरेशन किया है.
सूत्रों के मुताबिक अभिनेता को कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बता दें कि 'राधे' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी रणदीप को इसी घुटने में चोट लगी थी. सीरीज़ की बात करें तो रणदीप की 'इंस्पेक्टर अविनाश' वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. ये उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों से निपटने वाले एक पुलिस अधिकारी के जीवन पर आधारित कहानी है. जिसमें रणदीप लीड रोल में नज़र आएंगे.
अपने अलग-अलग किरदारों के लिए मशहूर 'इंस्पेक्टर अविनाश' के अलावा एक और सीरीज़ 'कैट' (CAT) में भी नज़र आने वाले हैं. सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिसमें रणदीप लंबी दाढ़ी, पगड़ी में नज़र आ रहे और उनके सामने एक बंदूक छपी थी. हालांकि सीरीज़ रिलीज़ कब होगी इस बारे में अभी अनाउंस नहीं किया गया है. पोस्टर देखकर समझ आ रहा है कि 'कैट' में ड्रग्स का मुद्दा उठाया जाएगा.