बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ और लव अफेयर के चलते लाइमलाइट का हिस्सा बने रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों में एक खबर उड़ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रणदीप एक हसीना को डेट कर रहे हैं. एक्टर के नए नए प्यार की चिंगारी का पता जब दर्शकों को लगा तो फैंस भी इस हसीना के बारे में सर्च करने लगे. खबरों की मानें तो रणदीप हुड्डा इन दिनों मणिपुर की मॉडल और एक्ट्रेस लिन लेशराम को डेट कर रहे हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं, लेकिन उड़ती उड़ती खबरें तो यही कह रही हैं कि मिस्टर हुड्डा की जिंदगी में फिर एक बार प्यार की चिंगारी लग चुकी है.

 

क्या आप जानते हैं कि कुछ साल पहले, साल 2018 में रणदीप हुड्डा को लिन लेशराम के साथ त्याग राज स्टेडियम में बॉक्सिंग मैच देखते हुए एक साथ स्पॉट किया गया था. तब इस कपल के लव अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में खूब उड़ी थी. लेकिन उस दौरान रणदीप हुड्डा ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे रखना ही ठीक समझा था.



मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणदीप और लिन एक दूसरे को करीबन 8 महीने से डेट कर रहे हैं. इन दोनों स्टार्स को एक साथ कई बार कई पार्टियों में स्पॉट किया गया है. रणदीप के दिल में लिन एक खास जगह बना चुकी हैं. हाल ही में लिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे थे. लिन के पीछे खड़े रणदीप को हंसते खिलखिलाते देख इनकी रिलेशनशिप की खबरों को और हवा मिलने लगी.बता दें लिन भी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है. उन्होंने ओम शांति ओम, रंगून और मैरी कॉम जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का  जादू चलाया है.