रणदीप हुड्डा के पैर की सफल सर्जरी, कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव
रणदीप के एक पैर में फ्रैक्चर का पुराना घाव फिर से उभर आया है और ऐसे में असहनीय दर्द होने के चलते उन्होंने बुधवार को ब्रीच अस्पताल में भर्ती होकर एक बार फिर से अपनी सर्जरी कराने का फैसला किया.
मुम्बई: जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा बुधवार की सुबह दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में खुद चलकर दाखिल हुए तो पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर उन्हें हुआ क्या है और वो अस्पताल में किस लिये दाखिल हुए हैं.
मगर एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी लगी है कि रणदीप के एक पैर में फ्रैक्चर का पुराना घाव फिर से उभर आया है और ऐसे में असहनीय दर्द होने के चलते उन्होंने बुधवार को ब्रीच अस्पताल में भर्ती होकर एक बार फिर से अपनी सर्जरी कराने का फैसला किया. गौरतलब है कि रणदीप की यह सर्जरी बुधवार की शाम को सफलतापूर्वक की गयी, जिसके बाद रणदीप अब काफी आराम महसूस जर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में भर्ती किये जाने से पहले रणदीप हूडा का कोविड टेस्ट लिया गया. चंद घंटे बाद आये इसके नतीजे से पता चला कि रणदीप का कोविड टेस्ट नेगेटिव है और इसके बाद ही रणदीप के पैर के ऑपरेशन का फैसला किया गया.
रणदीप से जुड़े एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सर्जरी के बाद फिलहाल रणदीप की तबीयत ठीक है और डॉक्टर अगले एक दो दिनों में उन्हें डिस्चार्ज किये जाने का फैसला कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि रणदीप से जुड़े एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इस वक्त रणदीप के पिता रणबीर हूडा उनकी देखभाल करने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौजूद हैं.
गौरतलब है कि 2001 में मीरा नायर की फिल्म मॉनसून वेडिंग से अपना डेब्यू करनेवाले रणदीप हूडा ने जिस्म 2, जन्नत 2, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई, साहिब बीवी और गैंगस्टर, रंगरसिया, हाईवे, सरबजीत जैसी क ई फिल्मों में काम किया है. अन्य चीजों के अलावा रणदीप घुडसवारी का भी खासा शौक रखते हैं और अक्सर घुड़सवारी करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखती हैं.