Happy Birthday Randhir Kapoor: पत्नी Babita से 34 साल पहले ही अलग हो गए थे रणधीर कपूर, कभी नहीं लिया तलाक!
Randhir Kapoor Untold Story: रणधीर कपूर (Randhir Kapoor Birthday) आज यानी 15 फरवरी को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हम आपसे उनसे जुड़ी कुछ अनसुने किस्से शेयर करने जा रहे हैं.
![Happy Birthday Randhir Kapoor: पत्नी Babita से 34 साल पहले ही अलग हो गए थे रणधीर कपूर, कभी नहीं लिया तलाक! Randhir Kapoor 75th Birthday Wife Babita Daughters Kareena Kapoor Karisma Kapoor Raj Kapoor Son Happy Birthday Randhir Kapoor: पत्नी Babita से 34 साल पहले ही अलग हो गए थे रणधीर कपूर, कभी नहीं लिया तलाक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/45e2315b3842c4981e2bdf1ac46cc768_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Randhir Kapoor Unknown Facts: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) के बड़े बेटे रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने अपने करियर में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया. रणधीर (Randhir Kapoor) अपनी एक्टिंग के अलावा अपने गुड लुक्स को लेकर हमेशा फैंस के पसंदीदा रहते थे. एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें रोमांटिक एक्टर के तौर पर कई फिल्मों का ऑफर मिला था. लेकिन उनकी सफलता का ये दौर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था. रणधीर (Randhir Kapoor) अब लाइमलाइट से दूर रहते हैं और कम फिल्मों में ही दिखाई देते हैं. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) बड़े बेटे थे. ऐसे में वो अपने पिता के बेहद ही करीब थे. 15 फरवरी यानी आज उनका (Randhir Kapoor Birthday) जन्मदिन है. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor Age) इस साल अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
साल 1971 में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बबीता (Babita) से शादी की थी. लेकिन 1983 में दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई. जिसके बाद इस कपल ने साल 1988 में अलग होने का फैसला ले लिया. हालांकि दोनों ने कभी भी एक दूसरे से तलाक नहीं लिया. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और बबीता (Babita) की दो बेटियां करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) हैं. अलग होने के बाद दोनों बेटियां अपनी मां बबीता (Babita) के संग रहा करती थीं. तो वहीं रणधीर (Randhir) बिल्कुल अकेले पड़ गए थे. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor Interview) ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे.
उनका कहना था कि उनके शराब पीने से बबीता (Babita) नाराज थीं. दोनों के रहने का तरीका एकदम अलग था. रणधीर (Randhir) ने बताया था कि वैसे तो उनकी लव मैरिज थी, लेकिन सोच नहीं मिलती थी. इसलिए हमने दूरियां बनाए रखना ठीक समझा. बड़े ही साहस के साथ बबीता (Babita) ने मां का किरदार निभाया. वहीं कपूर खानदान की सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए बबीता (Babita) ने अपना दोनों बेटियों को फिल्म में काम करने की रजामंदी दिलाई थी.
ये भी पढ़ें:- Watch: Dhanashree Verma ने वायरल गाने Kacha Badam पर ये किसके साथ लगाए ठुमके? खूब देखा जा रहा वीडियो!
ये भी पढ़ें:- Rakhi Sawant Divorce: शादी टूटने पर छलका राखी सावंत का दर्द, रोते हुए बोलीं- उसने बैग पैक किया और मुझे छोड़कर चला गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)