Indian Idol 12: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 जो अपने ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार है. आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणधीर कपूर इस शो में गेस्ट के रूप में दिखाई देने वाले है. इस हफ्ते ये शो आरके स्पेशल शो है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट अपने गानों से कपूर परिवार की विरासत का जश्न मनाते हुए दिखाई देंगे. साथ ही अपने दमदार प्रदर्शन से रणधीर कपूर का मनोरंजन भी करेंगे. सोशल मीडिया पर पवनदीप राजन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो ऋषि कपूर और राजीव कपूर को श्रद्धांजलि देते नज़र आ रहे हैं.
'
इस परफॉर्मेंस को देखकर रणधीर की आंखों में आंसू आए गए. पवनदीप राजन ने राज कपूर की फिल्म जोकर का फेमस गाना 'जीना यहां मरना यहां' गाया. उनकी परफॉर्मेंस के दौरान बैकग्राउंड में रणधीर कपूर, राजीव कपूर, ऋषि कपूर और उनके पिता राज कपूर की तस्वीरें फ्लैश हुईं. ये देख रणधीर अपने आंसू नहीं रोक पाए. वो भावुक हो गए और कहा, ‘इससे यादें ताजा हो गईं और इन तस्वीरों ने मुझे मेरे उन भाइयों की याद दिला दी जो हाल ही में हमें छोड़कर चले गए. वे जहां भी हैं, मुझे आशा है कि वे सभी खुश और सुरक्षित हैं. शुक्रिया पवन ये श्रद्धांजलि देने के लिए.’
आपको बता दें कि साल 2020 में कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के कुछ समय बाद ही राजीव कपूर का भी निधन हो गया. इंडियन आइडल 12 की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस शो का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट 12 घंटों तक चलेगा, जिसमें कई सेलेब्रिटीज शो की शोभा बढ़ाएंगे. शो के पिछले विजेता भी फिनाले में शामिल होंगे और अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले सच में देखने वाला होगा.