Randhir Kapoor Fear: बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने एक साल से भी कम समय में अपने दोनों भाइयों राजीव (Rajiv Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को खो दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दोनों भाई को खोने के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा,'' अपने भाई ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Death) की बीमारी को देखकर ये लगा था कि उन्हें कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन राजीव (Rajiv Death Reason) का निधन बहुत हैरान करने वाली बात थी. सबसे बड़ा डर ये था कि मेरे भाई ऋषि को कुछ भी हो सकता है. आखिरकार वो कैंसर से पीड़ित थे. हम बारी-बारी उनसे मिलने गए जब उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था. लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी कि राजीव का निधन हो जाएगा और वो भी इतनी जल्दी.’



राजीव कपूर के जीवन के बारे में बोलते हुए रणधीर कपूर ने बताया कि कैसे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण शादी हुई जो केवल दो महीने तक चली. बता दें कि स्वर्गीय राजीव कपूर की शादी साल 2001 में आरती सभरवाल से हुई थी. रणधीर कपूर ने कहा,'' उनके जीवन में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई थीं, जिससे वो भटक गए थे. गहरी निराशा थी, जिसके कारण उन्हें अपने पेशेवर जीवन की उपेक्षा करनी पड़ी. उन्होंने एक फिल्म प्रेम ग्रंथ जो साल 1996 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म का निर्देशन किया. जो दुखद रूप से विफल रही.’


उन्होंने आगे कहा, ‘राजीव ने दोबारा शादी क्यों नहीं की? ठीक है, आप किसी को शादी के लिए मजबूर नहीं कर सकते. आप केवल एक व्यक्ति को एक स्टेज तक सलाह दे सकते हैं. वो इतना बड़ा हो गया था कि वो खुद फैसला कर सके. उसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड थीं. लेकिन उन्होंने फिर भी कभी शादी करने की इच्छा महसूस नहीं की. मुझे सच में इस बात का डर था कि अगर राजीव के साथ कुछ भी विनाशकारी होगा, तो ये शराब के कारण होगा. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी वो हम सबको इतनी जल्दी छोड़कर चला जाएगा.’ जहां 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हुआ, वहीं इस साल 9 फरवरी को राजीव कपूर का निधन हुआ था.


Randhir Kapoor अपने दोनों भाईयों को Indian Idol 12 के मंच पर याद करके हुए भावुक, कहा- जहां भी हों दोनों खुश रहें


रणधीर कपूर ने बताई 'एक राधा एक मीरा' गाने के पीछे की कहानी, जानिए कैसे बना था 'रात तेरी गंगा मैली' का ये गाना