अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को शानदार और महंगी गाड़ियों में देखा जाता है. वैसे भी जब आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती तो आप सबकुछ बेस्ट ही खरीदना चाहोगे और यही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी करते हैं. इसी वजह से आज हम यहां आपको बॉलीवुड की उन 5 हस्तियों के बारे में बताएंगे जिनके पास महंगी कारें हैं.



Akshay Kumar - खिलाड़ी कुमार के पास एक Porsche Cayenne है जिसकी कीमत 1.37 करोड़ है. साथ ही Mercedes-Benz V-Class जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार एक Rolls-Royce Phantom के भी मालिक हैं जिसकी कीमत 9.50 करोड़ बताई जाती है.



Tiger Shroff - BMW 5 Series- टाइगर श्रॉफ के पास एक सफेद बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है. इसमें रिमोट कंट्रोल पार्किंग, वायरलेस चार्जिंग और जेस्चर कंट्रोल जैसे कई कमाल के फीचर हैं. बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एबीएस के साथ डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी इस कार में हैं. इस कार की कीमत 49 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जाती है.



Ranbir Kapoor - Land Rover Range Rover Vogue - रणबीर कपूर ने साल 2017 में इस कार को खरीदा था और उस वक्त इसकी कीमत 1.6 करोड़ थी. रणबीर कपूर अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए इसी कार का इस्तेमाल करते हैं. ये गाड़ी रणबीर को काफी पसंद है. सूत्रों के मुताबिक रणबीर के पास एक Audi A8 L और Audi R8 भी है.



Kiara Advani - Mercedes-Benz E-Class - किआरा के पास मर्सिडीज-बेंज E220D है जिसकी कीमत 57.17 लाख रुपये है. ये कार कियारा के अलावा बॉलीवुड के कई और बड़ी हस्तियों के पास है जिनमें अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, सैफ अली खान और सलमान खान जैसे सितारे शामिल हैं.



Sonu Sood- सोनू सूद के पास एक Audi Q7 कार है जो उनकी पसंदीदा कारों में से एक है, जिसकी कीमत 60 से 80 लाख रुपये के बीच की है. इसके अलावा सोनू के पास एक Mercedes-Benz भी है. इस गाड़ी की कीमत 50 से 60 लाख रुपये की है. इन दोनों गाड़ियों के अलावा सोनू एक Porsche Panamera के भी मालिक हैं जिसकी कीमत 1.8 करोड़ से लेकर 2 करोड़ के बीच है.