Haseen Dillruba: कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उड़ाया तापसी पन्नू का मजाक, कहा ‘मुझे टॉर्चर मत करो’
तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स के रिव्यू उतने अच्छे नहीं मिले. जिसके बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली ने तापसी का मजाक उड़ाया है
![Haseen Dillruba: कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उड़ाया तापसी पन्नू का मजाक, कहा ‘मुझे टॉर्चर मत करो’ rangoli chandel wants to see aditi rao hydari in haseen dilruba Haseen Dillruba: कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उड़ाया तापसी पन्नू का मजाक, कहा ‘मुझे टॉर्चर मत करो’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/d9e72d7cc779749215574ed463d9a633_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स के रिव्यू उतने अच्छे नहीं मिले. जिसके बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली ने तापसी का मजाक उड़ाया है. रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम पर अदिति राव हैदरी की फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस रोल के लिए वो बेहतर ऑप्शन हो सकती थीं.
रंगोली ने उठाए तापसी के चुनाव पर सवाल
रंगोली ने फिल्म में रानी के किरदार के लिए तापसी पन्नू को कास्ट किए जाने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तापसी इस भूमिका के लिहाज से मजबूत और खिलाड़ी की तरह दिखाई दे रही हैं.
रंगोली ने लिखा कि ‘मुझे ये बात समझ नहीं आती कि ‘हसीन दिलरुबा’ जैसे रोल के लिए अदिति जैसी हीरोइन को मौका क्यों नहीं मिलता. वो मॉर्डन, नाजुक, प्यार पाने के लिए बेताब महिला, खूबसूरत, पर कॉम्प्लेक्स और फेमिनिन रोल के लिए परफेक्ट हैं. तो फिर तापसी क्यों? इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही कंगना हो सकती है, फिर कंगना की सस्ती कॉपी क्यों? इंडस्ट्री को किसी और टैलेंट का देखना चाहिए, गलत कास्टिंग करके फिल्म न खराब करें.
इसके साथ ही रंगोली ने अदिति की एक और तस्वीर शेयर की और कहा कि वो अदिति को इस रोल में देखना चाहती है, ना कि किसी अंकल को. ‘मुझे टॉर्चर मत करो.’
दरअसल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू ने लीड किरदार निभाया है, जिसमें उनके साथ हर्षवर्धन और विक्रांत मेस्सी अहम रोल में हैं. ये फिल्म रानी नाम की महिला के आसपास घूमती है जिसमें वो अपने पति रिषभ (विक्रांत मेस्सी) से खुश नहीं है और बाद में नील (हर्षवर्धन) के प्यार में पड़ जाती है. इस बीच रिषभ का मर्डर हो जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)