Rani Chatterjee Hot Viral Song: भोजपुरी जगत में हर दूसरे दिन कोई न कोई गाना रिलीज होता है. लेकिन पुराने गानों में जो बात होती है, जो दबदबा होता है, जो धुन होती है वो अभी के गानों में कहां. इन दिनों भोजपुरी जगत में एक गाना जमकर धमाल मचा रहा है. जिसमें रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ताबड़तोड़ फायरिंग कर रही हैं वो भी अपनी कजरारी निगाहों से. बालों में लाल गुलाब लगाए अपनी बलखाती अदाओं को मटकाते हुए रानी चटर्जी ने पूरा यूपी बिहार हिला डाला है. टीम फिल्म्स भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने पर 161K व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
दमदार लटके झटकों के साथ रानी चटर्जी अपने साथ-साथ अपने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर रही हैं. रानी चटर्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब कोहराम मचाए हुए नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में रानी चटर्जी का लुक थोड़ा हटके नजर आ रहा है, लेकिन आप अब की रानी को देखेंगे तो आप पहले की रानी को पहचान नहीं पाएंगे.
रानी चटर्जी ने बेहद कम वक्त में अपनी रंगत बदल डाली है. एक्ट्रेस का बेपरवाह अंदाज किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है. सोशल मीडिया सेंसेशन बन रानी खुद तो फिट होती जा रही हैं साथ ही अपने फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटिवेट कर रही हैं.