Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी ने Samantha के आइटम नंबर पर किया गर्दा डांस, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो
Rani Chatterjee Dance Video: रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस पुष्पा (Pushpa) के सॉन्ग 'ओ अन्तावा, ओ ओ अन्तावा' पर ड़ांस करती दिख रही हैं.
![Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी ने Samantha के आइटम नंबर पर किया गर्दा डांस, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो Rani Chatterjee dance on Samantha's 'Pushpa' Oo Antava Oo Oo Antava item number, watch Video Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी ने Samantha के आइटम नंबर पर किया गर्दा डांस, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/0aed2ba2cc61553741c7b927bc2fbd28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rani Chatterjee Dance on Pushpa Song Oo Antava Oo Oo Antava: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. रानी चटर्जी को चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है जो कि समय के साथ और भी बढ़ती है जा रही है. इस बीच रानी चटर्जी का एक नया ड़ांस वीडियो (Rani Chatterjee New Dance Video) सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस 'पुष्पा' के आइटम नंबर पर ड़ांस करते हुए एक्ट्रेस सामंथा को भी पीछे छोड़ती दिख रही हैं.
दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट मूवी 'पुष्पा' के गाने पर थिरकती नज़र आ रही है. रानी चटर्जी जिस गाने पर ड़ांस करती दिख रही हैं वो गाना और कोई नहीं बल्कि फिल्म पुष्पा में सामंथा का आइटम नंबर सॉन्ग 'ओ अन्तावा, ओ ओ अन्तावा' (Oo Antava Oo Oo Antava) है.
इस वीडियो में रानी चटर्जी पुष्पा के ही दूसरे सुपरहिट सॉन्ग 'ओ अन्तावा, ओ ओ अन्तावा' (Oo Antava Oo Oo Antava) कमरतोड़ डांस करती दिख रही हैं. इस आइटम नंबर सॉन्ग प रानी चटर्जी के जबरदस्त ड़ांस मूव्स देख किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. रानी चटर्जी का यह नया डांस वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. फैन्स लगातार रानी के इस नए ड़ांस वीडियो कर जमकर कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी संग ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखी थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)