Rani Chatterjee Workout Video: भोजपुरी जगत का जाना माना नाम रानी चटर्जी आए दिन अपनी मोटिवेशनल वीडियो से सबको हैरान करती नजर आती हैं. रानी खूबसूरत अदाकारा तो हैं ही साथ ही साथ उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का एक कारण उनकी फिटनेस भी है. हाल ही में रानी चटर्जी ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वह इस चीज को किए बिना शूटिंग के लिए बाहर नहीं निकलती. क्या आप जानते हैं कि वह चीज क्या है ? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. शूटिंग से पहले रानी चटर्जी वर्कआउट करना नहीं भूलती , और इसका सबूत है रानी चटर्जी की ये नई वीडियो. जिसमें वह जिम में हैवी डंबल्स उठाएं वर्कआउट करती दिख रही हैं.

 

रानी चटर्जी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा की - शूटिंग से पहले वर्क आउट हो जाए गुड मॉर्निंग इंडिया मंडे मॉर्निंग लाइक दिस... रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर कितना गंभीर है यह आपको उनकी इस वीडियो के जरिए पता चल जाएगा. केवल आज ही नहीं बल्कि रानी चटर्जी की हर दूसरी पोस्ट में वह जिम में ही नजर आती हैं एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हैं.

 





 

वर्कआउट करना उनकी जिंदगी का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट बन चुका है. रानी खाना खाना भूल सकती है लेकिन जिम में वर्कआउट करना नहीं. रानी चटर्जी अपनी फिटनेस के लिए हर प्रयास करती हैं. वह सुबह सुबह जिम में अकेले वर्क आउट करने पहुंच जाती हैं. जैसे कि आपने इस वीडियो में देखा होगा कि इस वक्त उनके अलावा जिम में कोई और नहीं था. वह अकेले ही सुबह सुबह वर्कआउट करने पहुंची थी. ऐसे में उनको उनके फैंस खूब मोटिवेट करते नजर आते हैं. साथ ही रानी भी अपने फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती दिखती हैं.