Rani chatterjee Happy Video Loved By Fans: इन दिनों बारिश का मौसम हो रहा है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के सितारे भी बारिश का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. बरसात की रिमझिम में वीडियो बनाते हुए  स्टार्स अपने दिल की बात जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने एक वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह बारिश की बूंदों के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रानी चटर्जी अपनी गाड़ी के सामने खड़े होते हुए कुमार सानू के गाने रिमझिम रिमझिम पर रील बनाती दिखाई दी हैं. रानी चटर्जी इस वीडियो में रॉयल ब्लू कलर का टॉप पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपने दमदार एक्सप्रेशन से इस वीडियो को और खास बना रही हैं.


इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा कि - यार क्या मौसम है. जिम जाने का नहीं पकौड़े खाने का दिल है, पर मैं जिम जाऊंगी आप सब पकौड़े खाओ, बरसात के दिन आए...






जैसा कि आप सब जानते हैं कि रानी चटर्जी ने अपने बदले ट्रांसफॉरमेशन के लिए कितनी मशक्कत की है. ऐसे में रानी चटर्जी का दिल तो पकौड़े खाने का कर रहा है, लेकिन वह चाह कर भी अपनी डाइट के साथ कंप्रोमाइज नहीं कर सकती. वैसे मानना पड़ेगा रानी चटर्जी ने अपने इस दमदार लुक के लिए जी तोड़ मेहनत की है. तभी तो देखिए ना उनके हाथ अब भोजपुरी जगत के बड़े बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं. रानी चटर्जी का नाम भोजपुरी जगह की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार हो चुका है.


यह भी पढ़ें-


Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र


Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'