Kabhi Khushi Kabhie Gham की अंजली शर्मा बनी Rani Chatterjee, लेटेस्ट वीडियो से दिलाई की याद
WATCH: चांदनी चौक की अंजली शर्मा बनकर रानी चटर्जी गाड़ी में बैठे हुए अपनी इठलाती हुईं अदाओं का जादू चला रही हैं.
![Kabhi Khushi Kabhie Gham की अंजली शर्मा बनी Rani Chatterjee, लेटेस्ट वीडियो से दिलाई की याद Rani Chatterjee shares latest video in which she looks like kajol from Kabhi Khushi Kabhie Gham Kabhi Khushi Kabhie Gham की अंजली शर्मा बनी Rani Chatterjee, लेटेस्ट वीडियो से दिलाई की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/c850afa4032216b9ae3e7081f4de75af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rani Chatterjee Latest Video On Instagram: भोजपुरी जगत का जाना माना नाम रानी चटर्जी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाते हुए केवल भोजपुरी की ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया की भी क्वीन बन चुकी हैं. रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह पीला सूट पहने नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी की अदाएं इस वीडियो में कभी खुशी कभी गम की अंजली शर्मा यानी कि काजोल की तरह नजर आ रही हैं. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने जो गाना शेयर किया है, वह भी काजोल की फिल्म कभी खुशी कभी गम का सजना गाना है.
चांदनी चौक की अंजली शर्मा बनकर रानी चटर्जी गाड़ी में बैठे हुए अपनी इठलाती हुईं अदाओं का जादू चला रही हैं. रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में खुद को नजर ना लगने वाले इमोजी शेयर किए हैं. लेटेस्ट वीडियो में खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ नजर आ रही रानी की नूरानी सूरत देख फैंस उनके इस अवतार के कायल हो बैठे हैं.
View this post on Instagram
ये पहली दफा नहीं है जब रानी ने अपने हुस्न का परचम लहराया हो. एक्ट्रेस रोजाना अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से सोशल मीडिया के गलियारों पर छाई रहती हैं. बीते दिन रानी ने अपनी एक वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज़ देने की बात कही थी.वो सरप्राइज क्या है, अभी इस बात से पर्दा नहीं उठा है= लेकिन लगता है रानी के इस लुक और सरप्राइज़ में कोई न कोई कनेक्शन जरूर है. तभी तो देखिए ना वीडियो में रानी की खुशी खिलखिलाती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: Allu Arjun के लिए Puspa Raj बनना नहीं था बिल्कुल भी आसान, BTS वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)