बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रानी मुखजी का आज जन्मदिन है. इस ख़ास मौके पर आज हम आपको रानी मुखर्जी की लाइफ से जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाने वाले हैं. यह किस्सा रानी के जन्म से जुड़ा हुआ है. असल में पैदा होते ही अस्पताल में रानी मुखजी की अदला बदली हो गई थी. यानी रानी के पैदा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें किसी और कपल को सौंप दिया था. हालांकि, रानी की मां कृष्णा मुखर्जी दूसरा बच्चा गोद में आते ही समझ गई थीं कि ये रानी नहीं कोई और है.  यह मजेदार किस्सा खुद रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था. 
 
रानी के अनुसार, पैदा होते ही उनकी अदला-बदली हो गई थी और वे गलती से एक पंजाबी परिवार के पास पहुंच गई थीं. वहीं, उनकी मां की गोद में एक दूसरा बच्चा था इस बच्चे को देखते ही रानी की मां ने शोर मचाया और बताया कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं जबकि जो बच्चा मेरे पास है उसकी आंखें भूरी नहीं हैं. रानी की मानें तो गलती का अहसास होते ही अस्पताल स्टाफ ने जब सर्चिंग शुरू की तो वे उन्हें एक पंजाबी परिवार के पास मिलीं.




रानी की मानें तो, ‘इस बात को लेकर आज भी हमारे घर में मजाक होता है और मेरी मां कहती हैं कि तुममें पंजाबियों वाले गुण हैं मेरी गलती से तुम इस घर का हिस्सा बन गई वरना पंजाबी होतीं’. 




 
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की शादी भी आदित्य चोपड़ा से हुई है जो कि एक पंजाबी हैं. आदित्य और रानी की शादी 2014 में हुई थी. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो रानी आख़िरी बार फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नज़र आई थीं फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रेस्पोंस मिला था.


ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा


फिल्म ‘शोले’ की ‘मौसी’ की कहानी, इस घटना के बाद मिलना शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल!