Rani Mukherjee से लेकर Saif Ali Khan तक बॉलीवुड के ये सितारे जिन्हें सोशल मीडिया पर आना नहीं गवारा
हमारे कुछ बॉलीवुड के सितारे सोशल मीडिया पर नहीं हैं. हम ये कहें कि सोशल मीडिया पर नहीं है या उन्हें यूज़ करना नहीं आता. खैर आपको बताते हैं उन बॉलीवुड सितारों की लिस्ट.
![Rani Mukherjee से लेकर Saif Ali Khan तक बॉलीवुड के ये सितारे जिन्हें सोशल मीडिया पर आना नहीं गवारा Rani Mukherjee, Saif Ali Khan, Rekha, Emraan Khan, Ranbir Kapoor There Is no Account In Social Media Rani Mukherjee से लेकर Saif Ali Khan तक बॉलीवुड के ये सितारे जिन्हें सोशल मीडिया पर आना नहीं गवारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/13e9a99151fae8ea638ac00f7fe6fe25_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर जगह सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फेसबुक, व्हाट्स ऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के साथ बहुत सी साइटों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है, लेकिन हमारे कुछ बॉलीवुड के सितारे सोशल मीडिया पर नहीं हैं. हम ये कहें कि सोशल मीडिया पर नहीं है या उन्हें यूज़ करना नहीं आता. खैर आपको बताते है उन बॉलीवुड सितारों की लिस्ट.
सोशल मीडिया हर इंसान की जिंदगी में एक अहम हिस्सा बन गया है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक अपनी कोई भी बात या जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिस वजह से उनके फैंस आसानी से उन से जुड़े रहते है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी कई सितारे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई हैं.
इमरान खान
आई हेट लव स्टोरीज, जाने तू या जाने ना और दिल्ली 6 समेत कई फिल्मों में काम कर चुके इमरान खान भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. इन दिनों इमरान का फिल्मी करियर ठप्प चल रहा है लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होना चाहते.
रेखा
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रेखा फिल्मी पार्टियों में तो खूब दिखती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो नजर नहीं आती. रेखा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. वो एक प्राइवेट पर्सन हैं.
रानी मुखर्जी
सबसे पहले बात आती है बॉलीवुड की मर्दानी गर्ल रानी मुखर्जी. रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है साथ ही उनके पति आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. आपको बता दें, दोनों ही सोशल मीडिया से दूर भागते हैं. जबकि रानी मुखर्जी की बहन काजोल उतनी ही एक्टिव हैं.
सैफ अली खान
करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर परिवार के साथ फोटो शेयर करती दिखती हैं.
रणबीर कपूर
सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले सितारों की लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है. एक ओर रणबीर जहां सोशल मीडिया से दूर हैं वहीं उनके पैरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर दोनों ही बहुत एक्टिव हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)