जब-जब ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म का नाम आता है तब-तब शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को याद किया जाता है. हालांकि शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है, लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म कुछ-कुछ होता है में 8 एक्ट्रेस ने काम करने से साफ मना कर दिया था. फिल्म इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी ने अपने दमदार अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज के लिए भी जाना जाता हैं. रानी ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया था. इस फिल्म को देखने के बाद शाहरुख खान को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई  थी.



रानी मुखर्जी के स्ट्रगल के दिनों में करण जौहर अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए एक्ट्रेस को खोज रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान ने करण जौहर को रानी मुखर्जी को लेने के लिए अप्रोच किया था. आपको बता दें, रानी की पहली फिल्म में उनकी अवाज को डब किया गया था क्योंकि उनकी अवाज को कई लोग पसंद नहीं करते थे. हालांकि करण जौहर ने अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए उन्होंने रानी की आवाज को डब नहीं करने का फैसला लिया था. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म में टीना के किरदार करने से आठ अभिनेत्रियों ने मना कर दिया था.



लेकिन शाहरुख खान को रानी मुखर्जी का नाम याद आया और उन्होंने करण जौहर को उनका नाम सुझाया. एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया था कि, करण जौहर को उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए लगातार आठ अभिनेत्रियों ने मना कर दिया था. क्योंकि उनका मानना था कि शाहरुख खान और काजोल की हिट जोड़ी है तो टिना किरदार कहीं न कहीं दब जाएगा. करण जौहर की मैं आखिरी पसंद थी.'