10 दिन के बेटे को गोद में लिए दिखे Rannvijay Singha, दिखाई पहली झलक, रखा है बेहद ही प्यारा नाम
Rannvijay Singha Son Photo: रणविजय सिंह ने आज 10 दिन पहले जन्मे बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बेटे का बड़ा ही प्यारा नाम रखा है.
![10 दिन के बेटे को गोद में लिए दिखे Rannvijay Singha, दिखाई पहली झलक, रखा है बेहद ही प्यारा नाम Rannvijay Singha share first photo of his son jahaan rannvijay seen with son in his arms 10 दिन के बेटे को गोद में लिए दिखे Rannvijay Singha, दिखाई पहली झलक, रखा है बेहद ही प्यारा नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/9a0fecbdf97e073e753af0f02e6c1545_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rannvijay Singha Son First Photo: 12 जुलाई को एक बेटे के पिता बने रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) ने अब अपने 10 दिन के बेटे की पहली झलक दिखा दी है. गुरूवार को इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में वो बेटे और अपनी बेटी दोनों को ही गोद में लिए हुए नजर आए. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है.
View this post on Instagram
रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) ने आज बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए बेटे का नाम बताया. उन्होंने बेटे का नाम जहान रखा है.आपको बता दें कि उनकी बेटी का नाम कायनात है और इसीलिए उन्होंने बेटे का नाम जहान रखा. वहीं जैसे ही रणविजय ने बेटे की पहली तस्वीर और नाम शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई. सनी लियोन, नेहा धूपिया, वरूण सूद के साथ साथ फैंस भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
12 जुलाई को शेयर की थी गुड न्यूज़
इसी महीने की 12 तारीख को रणविजय सिंह ने इंस्टाग्राम पर बेबी ब्वॉय ड्रेस और छोटे छोटे स्नीकर्स की तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि वो बेटे के पिता बन गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिलीं.
2014 में हुई थी शादी
रणविजय सिंह ने साल 2014 में प्रियंका वोहरा से शादी की थी. जिसके बाद दोनों 2017 में एक बेटी के माता पिता बने जिसका नाम कायनात रखा गया था. कायनात के जन्म के 4 साल बाद प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया और अब उसका नाम जहान रखा गया है. रणविजय सिंह छोटे पर्दे के जाने माने होस्ट हैं जो कई शोज़ की होस्टिंग कर चुके हैं. उन्हें एमटीवी रोडीज़ से सबसे ज्यादा पहचान मिली. सिर्फ होस्ट ही नहीं वो फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साल 2009 में उन्होंने टॉस फिल्म से डेब्यू किया था जिसके बाद वो अजय देवगन और सलमान खान की लंदन ड्रीम्स में भी नजर आए. वहीं वो एक्शन रिप्ले में भी दिखे थे.
ये भी पढ़ेंः Nora Fatehi Zaalima Song Teaser: फिर दिखी Nora Fatehi के बेली डांस की झलक, इस बार राजस्थानी अंदाज में लगाए ठुमके
ये भी पढ़ेंः जब Raj Kundra ने कहा था, पिता बस कंडक्टर और मां फैक्ट्री में काम करती थीं, मुझे गरीबी से नफरत है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)