Kacha Badam VIral Video: एक प्यार का नगमा है गाकर इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल अब आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी आवाज़, तो कभी अपनी अतरंगी हरकतों की वजह से रानू अक्सर खबरों में रहती हैं. अब हाल ही में रानू मंडल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दुल्हन के लिबास में नज़र आ रही हैं.
इस वीडियो रानू मंडल वो गाना गाती दिख रही हैं जो पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में रानू अपनी सुरीली आवाज़ से भूबन बाद्यकर का सॉन्ग 'कच्चा बादामट गुनगुना रही हैं. भूबन के बाद अब रानू की आवाज़ में ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
मगन होकर गा रहीं रानू मंडल..
वीडियो में रानू मंडल लाल और हरे रंग की बनारसी साड़ी में दिख रही हैं और इसके साथ उन्होंने सोने की हैवी ज्वैलिरी पहन रखी है. रानू मंडल जिस तरह पूरी मगन होकर गाना गा रही हैं ये देखकर उनका मज़ाक भी बन रहा है और हमेशा की तरह उन्हीं ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो के अंत में रानू मंडल के साथ एक शख्स भी नज़र आ रहे हैं, हालांकि वो कौन हैं इस बारे में वीडियो में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि करीब दो साल पहले रानू मंडल को सबसे पहले राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लाता मंगेशर का गाना 'एक प्यार का नगमा' है गाते हुए स्पॉट किया गया था. इस गाने के बाद रानू इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं और हर तरफ सुर्खियों में छा गई थीं.इसके बाद रानू कई शोज़ में भी नज़र आईं, यहां तक की फेमस सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उनसे गाना तक रिकॉर्ड करवा लिया. लेकिन फिर धीरे-धीरे रानू के व्यवहार के चलते उनकी आलोचना भी होने लगी और वो सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होने लगीं.
KGF 2 Review : एंटरटेनेमंट की सुनामी है यश की 'केजीएफ 2', सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाहॉल