Ranveer Singh 83 Fees: रणवीर सिंह की हुई बल्ले-बल्ले, '83' की करोड़ों में ली फीस, अब यहां से कमाएंगे पैसा !
Ranveer Singh Profit in 83: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 83 में काम करने के बाद बल्ले-बल्ले हो गई है. रणवीर ने फिल्म के लिए मोटी फीस वसूली है. अब वह यहां से भी मोटी कमाई करेंगे.
Ranveer Singh New Movie 83 Income: बॉलीवुड एक्ट्रर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. 83 को लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने खूब मोटी कमाई की प्लानिंग की है. रणवीर सिंह ने फिल्म में काम करने के लिए खूब मोटी फीस की डिमांड की थी. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 5 या 10 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 20 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सिर्फ फीस नहीं बल्कि फिल्म के बिजनेस प्रोफिट में से भी एक हिस्सा मांगा है. रणवीर सिंह 83 से खूब सारा पैसा कमाने की प्लानिंग कर चुके हैं.
Bollywoodhungama डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अब तक सभी फिल्में हिट देने का रिकॉर्ड रहा है. जिस कारण से फिल्म मेकर्स उन्हें मुंह मांगी रकम देने को तैयार हो जाते हैं. वहीं इस फिल्म के लिए रणवीर ने सिर्फ मोटी फीस (Ranveer Singh 83 Fees) नहीं वसूली बल्कि प्रोफिट में भी हिस्सा लिया है. फिल्म के प्रोफिट में से हिस्से की बात को लेकर फिलहाल ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी अबतक नहीं पता चल पाया है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को 83 की कमाई में से कितना प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा.
View this post on Instagram
बता दें फिल्म 83 में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका अदा कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं. कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म 83 स्पोर्ट्स ड्रामा पर अधारित है. फिल्म में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत को दिखाया गया है. 83 में रणवीर दीपिका के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin), साकिब सलीम, जतिन सर्ना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया और हार्डी संधू (Hardy Sandhu) भी हैं.