Ranveer Singh And Deepika Padukone Dance Video: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 83 (83 Film) रिलीज को तैयार है. ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले बुधवार को इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें रणवीर और दीपिका की जोड़ी ने सारी महफिल लूट ली. इस मौके पर कपिल देव (Kapil Dev), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) जैसे कई बड़े सेलेब्स नजर आए.
83 फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे रणवीर और दीपिका काफी उत्साहित हैं और इसी खुशी में देर रात तक जमकर पार्टी हुई, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रणवीर और दीपिका ने इस पार्टी में भी धमाल मचा दिया. फिल्म 83 के प्रीमियर की पार्टी के जो वीडियो सामने आए हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये पार्टी बेहद शानदार रही, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh Dance) ने दीपिका (Deepika Padukone Dance) के साथ मिलकर खूब डांस किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बॉलीवुड का ये हॉट कपल दिलजीत दोसांज के लवर गाने पर जमकर ठुमके लगाता दिख रहा है. इस वीडियो में उनके साथ पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और साहिल खट्टर को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है.
दीपिका इस दौरान एक अलग ही लुक में नजर आईं, जहां वो प्रीमियर के दौरान डीप नेक ब्लैक गाउन में दिख रही थी तो वहीं पार्टी के दौरान उन्होंने ब्लैक टॉप और डेनिम जींस पहना हुआ था. फिल्म 83 क्रिकेट विश्व कप में पहली बार टीम इंडिया की जीत पर बनी है, इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं और दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में है. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को जो लुक दिया गया है उससे सभी लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.