राम-लीला फिल्म से पहले ही शुरू हो गई थी Ranveer और Deepika की प्रेम कहानी, जानें पहली डेट से जुड़ा किस्सा
दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत तभी हो गई थी जब रणवीर और दीपिका की इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर बात चल रही थी. दोनों का नाम लगभग फाइनल हो चुका था, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी.
नवंबर, 2018 में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने इटली की लेक कोमो झील के किनारे शादी की थी. ये शादी मीडिया ने खूब कवर की. दोनों की लव स्टोरी से लेकर शादी तक के चर्चे आज भी खूब होते हैं. कहा जाता है कि इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक दीपिका और रणवीर राम लीला(Ram leela) फिल्म के बाद ही एक दूसरे के नजदीक आए थे, लेकिन सच ये है कि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म की शूटिंग से पहले ही हो गई थी.
यहां हुईं थी दोनों की पहली डेट
दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत तभी हो गई थी जब रणवीर और दीपिका की इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर बात चल रही थी. दोनों का नाम लगभग फाइनल हो चुका था लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी. तब रणवीर और दीपिका डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर पर मिले थे. दोनों ने साथ में लंच किया था, उस वक्त दीपिका के दांत में कुछ फंस गया था. जब रणवीर ने दीपिका को कहा कि तुम्हारे दांत में कुछ फंसा है तो दीपिका ने बड़े प्यार से कहा था कि निकाल दो. बस यहीं से दोनों के दिल मिल गए और आज भी दोनों इस मुलाकात को अपनी पहली डेट मानते हैं.
साथ में की कई फिल्में
राम-लीला में दोनों को काफी पसंद किया गया था. और इसके बाद इनके अफेयर की ख़बरें भी आने लगीं लिहाज़ा इस जोड़ी को निर्देशक साथ देखना चाहते थे. राम लीला के बाद दोनों बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ नज़र आए और सिल्वर स्क्रीन पर छा गए. और इनकी प्रेम कहानी पूरी तब हो गई जब दोनों नवंबर, 2018 में हमेशा के लिए एक हो गए.
ये भी पढेंः Suhana Khan ने किया भाई Arjun की गर्लफ्रैंड को बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक फोटो