83 Trailer Release: Ranveer Singh और Deepika Padukone की फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी वर्ल्ड कप में Kapil Dev की परफॉर्मेंस
Ranveer Singh And Deepika Padukone Starrer 83 Trailer: सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
Ranveer Singh And Deepika Padukone Starrer 83 Trailer: सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं ऐसे में फिल्म देखने की बेसब्री ये ट्रेलर कई गुना बढ़ा रहा है. ट्रेलर में रणवीर सिंह और कपिल देव में हर कई कंफ्यूज होने वाला है. रणवीर सिंह ने कपिल देव के किदरान भी जान डालकर साबित कर दिया है कि उनके लिए एक्टिंग से बड़ा और कुछ भी नहीं है.
ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है इंडियन टीम के खेल से. भारतीय टीम के प्लेयर्स एक-एक करके आउट होते हैं और पूरी टीम को कपिल देव से उम्मीद होती है. जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप 1983 खेलने के लिए जाती है तो रणवीर, कपिल बनकर कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि वह यहां जीतने आए हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी उस समय की भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
3 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको रणवीर सिंह रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव की पूरी जर्नी दिखाई देखी कि किस तरह उन्होंने लगन और मेहनत के बल पर टीम की हार को जीत में बदला और भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाया. ट्रेलर देखते हुए कई ऐसे मौके आएंगे जब इन स्टार्स के रूप में आपको असली क्रिकेटर्स नज़र आएंगे और उनकी जीत आपको उस दौर की असल जीत का एहसास करवाएगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं जो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
फिल्म की की रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले ये फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को होनी थी रिलीज. हालांकि बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज को पोस्टपोन करते हुए 24 दिसंबर, 2021 कर दिया है.
ये भी पढ़ें: