बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर अभिनेता वरुण धवन और रणवीर सिंह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें जिम में पहली बार वर्कआउट करते हुए देखा गया और फिर वह अचानक से 1995 के हिट 'कुली न. 1' से 'जेठ की दोपहरी में' नंबर पर डांस करने लगती हैं. एक व्यक्ति को बैकग्राउंड में वर्कआउट करते देखा जा सकता है.
क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सुनहरी दुपहरी." इस पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया, "नि:शब्द. एकदम नि: शब्द." वहीं वरुण ने लिखा, "मुझे वह इंसान बहुत पसंद आया जो बैकग्राउंड में वर्कआउट करने की कोशिश कर रहा है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा आली खान सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर सुर्खियो में बनी रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो सर्दी में चाय का लुफ्त उठाते हुए नज़र आ रही हैं. फोटो में सारा अली खान बेहद सिंपल लुक में नज़र आ रही हैं. इसी के साथ फोटो में सारा अली खान ने कोई भी मेकअप नहीं किया हुआ है. सारा अली खान के द्वारा शेयर की गई फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवने के साथ रोमांस करती नज़र आएगी. सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने किया है. ये फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर वन की रिमेक है.