Ranveer Singh Anli Kapoor Dance Video: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एनर्जी का कोई मैच नहीं है. वह जहां जाते हैं अपनी एनर्जी से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं. इसमें रणवीर का साथ देने के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) आ जाएं तो सोने पर सुहागा हो जाता है. ऐसा ही कुछ गुरुवार को हुए अवॉर्ड नाइट में हुआ. रणवीर और अनिल एक इवेंट का हिस्सा बने थे. जहां से उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के गाने पर डांस कर रहे हैं. रणवीर और अनिल के डांस की वीडियो वायरल हो गई है. दोनों गाने के हुक स्टेप कर रहे हैं.
अनिल कपूर और रणवीर सिंह ने रेड कार्पेट पर द पंजाबन गाने पर डांस किया. दोनों को डांस करता देख फैंस दीवाने हो गए हैं. दोनों की एनर्जी देखने लायक है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
दिखा कूल लुक
वीडियो में रणवीर और अनिल का कूल लुक फैंस को देखने को मिल रहा है. रणवीर ने प्रिंटिड ब्लैक सूट पहना है. जिसके साथ उन्होंने डार्क सनग्लासेस लगाए हैं वहीं अनिल कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे सूट के साथ कलरफुल शर्ट पहनी है. दोनों सेम स्टाइल में एक-दूसरे की तरफ चलते हुए आते हैं और फिर डांस करते हैं. फैंस को दोनों का लुक बहुत पसंद आ रहा है.
दिल धड़कने दो की आई याद
फैंस को अनिल कपूर और रणवीर सिंह की एनर्जी देखकर फिल्म दिल धड़कने दो की याद आ गई है. इस फिल्म के गल्लां गूड़ियां गाने पर दोनों ने जबरदस्त डांस किया है. रणवीर और अनिल की वीडियो पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- दिल धड़कने दो, गल्लां गूड़ियां फील. वहीं दूसरे ने लिखा- शानदार लग रहे हो पाजी.
फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से नीतू कपूर कमबैक कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra Daughter: पहली बार नानी के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो