Ranveer Singh Car Collection: चार करोड़ की लैंबोर्गिनी से लेकर Jaguar, Audi तक, रणवीर सिंह के पास है सबसे महंगी कारों का कलेक्शन
Happy Birthday Ranveer Singh: रणवीर जितना एक्टिंग से प्यार करते हैं, उतना ही प्यार उन्हें कारों से भी है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है.
![Ranveer Singh Car Collection: चार करोड़ की लैंबोर्गिनी से लेकर Jaguar, Audi तक, रणवीर सिंह के पास है सबसे महंगी कारों का कलेक्शन Ranveer Singh Car Collection: Mercedes, Jaguar, Audi, Land Rover and a Maruti Ciaz! Ranveer Singh has got them all Ranveer Singh Car Collection: चार करोड़ की लैंबोर्गिनी से लेकर Jaguar, Audi तक, रणवीर सिंह के पास है सबसे महंगी कारों का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/6472141097043a6f3d4850551ade839b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक ऐसे एक्टर है जो हर तरह से रोल में फिट हो जाते हैं, चाहे वो बैंड बाजा बारात फिल्म का विकी हो या फिर फिल्म पदमावत का अलाउद्दीन खिलजी. उन्होंने कई तरह की फिल्में की है. जिससे साबित होता है कि वो एक वर्सिटाइल एक्टर हैं. रणवीर जितना एक्टिंग से प्यार करते हैं, उतना ही प्यार उन्हें कारों से भी है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन हैं तो वहीं मारुति सियाज भी उनके गैराज की शोभा बढ़ाती है. आईए आपको दिखाते हैं कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के गैराज़ में कौन-कौन सी खास कारें हैं.
लेंबोर्गिनी उरूस (Lamborghini)
रणवीर सिंह ने साल 2019 में लाल रंग की लेंबोर्गिनी उरूस जैसी लग्जरी कार को खरीदा था. ये कटिंग एड्ज डिजाइन वाली ये कार दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कारों में से एक है. उरूस लेंबोर्गिनी की फोर डोर वाली पहली कार है. जो इस सुपर कार को और हाई पायदान का बनाती है. रणवीर को इस उरूस कार में कई बार देखा गया है. इस कार की कीमत 3.10 करोड़ रुपए है.
मर्सिडीज बेंज जीएलएस
मर्सिडीज कार भी रणवीर के फेवरेट कारों में से एक है. रणवीर सिंह के पास मर्सिडीज बेंज जीएलएस जैसी शानदार एसयूवी कार है. इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपए हैं.
ऑस्टिन मार्टिन रेपिड एस
रणवीर और दीपिका, ऑस्टिन मार्टिन रेपिड एस जैसी शानदार लग्जरी कार के भी मालिक हैं. 4 डोर वाली इस कार की खूबसूरती लोगों को दीवाना बना देती है. इस कार में 6ली. V12 का इंजन है, जो 552Bhp की पॉवर जनरेट करती है. इस कार की कीमत 3.29 करोड़ रुपए है.
लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग
लेंड रोवर रेंज रोवर की ये कार अमीर भारतीयों की पहली पसंद है. ये कार कई वैरिएंट में आती है. इस कार क टॉपमोस्ट मॉडल 5ली. V8 के इंजन के साथ आता है. इस कार की कीमत 2.10 करोड़ रुपए है
जैगुआर XJL
रणवीर सिंह को कई बार जैगुआर XJL जैसी शानदार कार में भी देखा गया है. ये कार 99.10 लाख की आती है
ऑडी क्यू-5
रणवीर सिंह के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू-5 भी शामिल है. हालांकि वो इस कार में ज्यादा दिखाई नहीं देते, लेकिन रणवीर की ये कार पुरानी जनरेशन की कार है जो अब आना भी बंद हो गई है. इस कार का नया मॉडल करीब 56 लाख का है.
मारुति सियाज़
इन तमाम महंगी कारों के बीच उनके पास मारुति सियाज जैसी सिडान कार भी है. ये कार उन्हें मारुति सुजुकी ने गिफ्ट की थी, जब वो इसके ब्रांड एंबेसडर बने थे. इस कार की कीमत 8.14 लाख है.
यह भी पढ़ें
एक्टिंग के भरोसे नहीं हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, रेस्ट्रोरेंट बिजनेस से भी करते हैं अच्छी खासी कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)