Nick Jonas की वर्क आउट वीडियो पर Ranveer Singh ने किया कमेंट, कहा - ओए जीजू डोले शोले, बहन Priyanka Chopra ने भी तुरंत किया ये रिप्लाई
Bollywood:उन्होंने निक जोनास(Nick Jonas) के वीडियो पर ऐसा फनी कमेंट किया कि प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) भी उस पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाई.
रणवीर सिंह(Ranveer Singh) कितने हाज़िरजवाब और मज़ाकिया हैं ये तो हर कोई जानता है. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर का भी कोई जवाब नहीं. अब अपने इसी हुनर की एक झलक उन्होंने फिर से दिखाई है. उन्होंने निक जोनास(Nick Jonas) के वीडियो पर ऐसा फनी कमेंट किया कि प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) भी उस पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाई.
ओए जीजू डोले शोले - रणवीर सिंह
दरअसल, हाल ही में निक जोनास ने अपनी वर्कआउट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें उनकी फिटनेस कमाल की दिख रही है. इस वीडियो पर यूं तो ढेरों कमेंट आए हैं लेकिन रणवीर सिंह के कमेंट ने हर किसी का नहीं प्रियंका चोपड़ा का ध्यान भी खींच लिया है. क्योंकि उन्होंने अपनें कमेंट में निक को पुकारा है जीजू. उन्होंने लिखा - ओए जीजू डोले शोले. उनका ये कमेंट पढ़कर प्रियंका भी रिएक्शन देने से खुद को रोक न सकी और उन्हें lol लिखकर रिप्लाई किया. हालांकि रणवीर के इस कमेंट पर निक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में रणवीर ने निभाया था प्रियंका के भाई का किरदार
रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा गुंडे और दिल धड़कने दो फिल्म में साथ नज़र आ चुके हैं. इनमें से दिल धड़कने दो में रणवीर ने प्रियंका चोपड़ा के भाई का किरदार प्ले किया था. फिल्म भले ही एक अलग ज़ोनर की थी लेकिन लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में इन दोनों के पिता का रोल निभाया था अनिल कपूर ने. फिलहाल दोनों ही सितारे अलग अलग फिल्में कर रहे हैं. प्रियंका ने जहां हाल ही में अपनी हॉलीवुड मूवी की शूटिंग खत्म की है तो वहीं रणवीर की कई फिल्में रिलीज़ के इंतज़ार में है तो वहीं कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. इनमें जयेशभाई ज़ोरदार जैसी सुपरहिट फिल्म शामिल है. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की भी एक और फिल्म में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें ः नाम और शोहरत खूब मिला लेकिन निजी ज़िंदगी से परेशान रही ये एक्ट्रेस, मां ना बन पाने का है अफसोस